खबर लहरिया Blog अयोध्या बाबरी मस्जिद की 27वीं बरसी पर अयोध्या में अलर्ट जारी

अयोध्या बाबरी मस्जिद की 27वीं बरसी पर अयोध्या में अलर्ट जारी

आज यानि 6 दिसंबर 2019 को बाबरी मस्जिद के ढांचे के विध्वंस का दिन है अयोध्या में पिछले 27 साल से 6 दिसंबर की तारीख कुछ ख़ास होती है 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हिन्दू कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद के ढांचे को तोड़ डाला था तभी से हिन्दू इसे ‘शौर्य दिवस’ के तौर पर और मुसलमान ‘योमे-गम’ यानी शोक दिवस या काला दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं पिछले महीने ही  आये अयोध्या के फैसले के चलते इस बार प्रशासन बहुत ज्यादा सतर्कता बरत रहा है ताकि किसी भी पक्ष की भावनाएं आहत होने से हिंसा न भड़क उठे 

https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/2891378894220033/?__tn__=kC-R&eid=ARD8sp9zuc42NKULDiKmPC3peoCgg9GRZz25fzW2jxOkW4R_7NYw_22C_ejAMmd4WLX49uedcbxFnPNR&hc_ref=ARQ_XMprvpnVuYRLQgYm34_Ua_RsNTB-9FoH1UFjpzZXvadv5MsNYQ4lp3p7emCGPTE&fref=nf&__xts__[0]=68.ARAskLMsY3GNw3zf7cEZcNAMslnBNIJ1jxennhK6uMmSZfjYmCSFIc6k3ZZzPbiYkVOHGdbdnohz6pjPki-DTwRDG7IcxZ-Ec2xicDJ4FvXA8FR7rlWbWr9dZ84x8XjQbwL9SZ6AKkYKGzHMuDk6z1D9GyFm6aYZ9oi9l18DvUzwh33I5OXJ-8WuE1y4_begYKgaqj9-F-4lFytGwb8ipob18zsjaeONMpAwIxjPe2vZM5d_FEeQp9eGDtruMVUp68XKJwyorhWwxlxcdUhIG2ErtH8vVG9a_B1h3gQurVCHP75eGlQcxsXIguMffIORQ-AWSPgOtxeIywjUTCIIbyikzA

9 नवंबर, 2019 के अपने ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यों वाली संविधान बेंच ने राम जन्मभूमि स्थल का पूरा मालिकाना हक हिन्दुओं को दिया था। साथ ही मस्जिद बनाने के लिए मुसलमानों को अलग से 5 एकड़ ज़मीन देने के निर्देश केंद्र सरकार को दिए थे। इस पीठ की अध्यक्षता तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई ने की थी और इसमें मुस्लिम जज जस्टिस अब्दुल नज़ीर भी शामिल थे। पीठ ने अपना फैसला सर्वसम्मति से दिया था।

अयोध्या जिले के डीएम अनुज झा ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार इस सम्बन्ध में जितने भी इसमें प्रमुख पक्ष हैं उनसे वार्तालाप किया गया है । जो लोग इसमें पारम्परिक रूप से कार्यक्रम करते थे उनसे भी बात की गई।उन लोगों ने इस बार तय किया कि न तो ओ कोई ख़ुशी मनाएंगे न गम मनाएंगे ।
डीएम अनुज झा ने यह भी बताया कि यह एक अच्छी शुरुवात यहाँ के लोगों ने किया है। लेकिन कहीं न कहीं जो कुछ दुसरे लोग हैं जिनका कोई पारम्परिक कार्यक्रम नहीं होता था उनके द्वारा इस तरह की बात आई की वह कुछ इस तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं तो उसको ध्यान में रखते हुए बंदोबस्त किया गया है और धारा 144 यहाँ पर पहले से लागू है। पुलिस भी संवेदनशील जगहों पर तैनात है। और जो हर रोज की की गतिविधियां है दर्शन पूजन लोगों का आना जाना सब संचालित है। जिलामुख्यालय विद्यालय भी संचालित हैं मुस्तैदी पर्याप्त है कहीं कोई समस्या नहीं है।

बाबरी मस्जिद में जब मुस्लिम पछकार इकबाल अंसारी से बात की गई उन्होंने कहा आज हमारी सरकार की देंन है कि दोनों को ख़तम कर दिया बहुत अच्छी बात है हम इसका स्वागत करते हैं । हम ये चाहते हैं की पिछली बातों को दोहराया न जाय। हर आदमी हिन्दू और मुश्ल्मानों के बीच नफरत के बीज बोया करता था आज हमारी सरकार ने ऐसी पहल किया है ये जो शौर्य दिवस, काला दिवस योमे गम बंद कर दिया है ये बहुत अच्छा है। सरकार ऐसी ही होना चाहिए।

 एसएसपी आशुतोष तिवारी ने बताया कि अयोध्या में सब कुछ सामान्य है माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि सुविधा भी रहे और सुरक्षा भी रहे । तो आम आदमी का जनजीवन बाधित नहीं है और जो बाहर से फ़ोर्स आई है सभी रुट मार्च कर रहे हैं । अयोध्या में आईडी भी चेक की जा रही है जो बाहर से आ रहे हैं । जो हमारी तरफ से अलर्टनेस है उसे लगातार बनाये रखा हुआ है अभी नमाज भी है तो वहां भी हम सीसी टीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है । इस बात का भी खासकर ध्यान दिया जा रहा की लोग नम्रता बरतें ।