जिला अयोध्या रामनगर की रहने वाली सिम्मी खान सहर फेलोशिप लाइए महिलाओं के लिए और उन लड़कियों के लिए जो अपने लाइफ में कुछ करना चाहते हैं इस फेलोशिप में फॉर्म भरना होगा फिर कॉल आएगी फिर आपको कॉल के द्वारा बुलाया जाएगा फिर इसके बाद 2 दिन का वर्कशॉप होगा और आपको 6 महीने के लिए फेलोशिप दी जाएगी
आपका काम अच्छा लगता है और कुछ आप आगे करना चाहते हो या फिर यह शिक्षा के लाइन में कुछ करना चाहते हो तो आपको आगे भी फैलोशिप मिल सकती है 18 से 30 वर्ष की महिलाओं को और लड़कियों के लिए है या फैलोशिप वह महिलाएं जो अपना रोजगार बढ़ाना चाहती हैं और नहीं कर पा रही है उनके लिए भी है इसकी जो एंकर है सिम्मी खान जो अयोध्या राम नगर की रहने वाली हैं इसमें अवध पीपुल संस्था की एंकर सिम्मी खान का कहना है की यह फेलोशिप छह महीने तक के लिए है इसमें 18 से 30 वर्ष के लिए लड़किया वह महिलाये को हम लेते हैछतरपुर और अयोध्या में समाधान दिवस में लोगों ने रखी अपनी मांगे, दिया ज्ञापन
जो पढ़ना लिखना छोड़ दिया हो और कोई भी काम करने का शौक हो अपने अपने आइडिआ बताये और उसको हम फॉलो करते है उन्ही से पूछते है की आप क्या करना चाहती है आपका किस चीज में रूचि है वो बताये फिर सहर फलोशिप एक छोटा सा अमाउंट देता है उसी को लेकर हम सहर फेलोशिप को चालु करते है सिखाएंगे अभी एडमिशन चालु है पोस्टर लगवाकर अयोध्या के कई जगह लगवा दिए है जिन जिन का एडमिशन हो गया है उनके घर फोन जाता है उन्हें यहाँ बुलवाया जायेगा और उन्हें यहाँ के बारे में जानकारी दे सकते है अभी तक में काफी लोग आये है महिलाये यहाँ खुल कर अपनी मनचाही चीजों को सिख सकती है और बता सकती है आगे उनका हम उनकी उम्मीद को आगे लेकर जाएंगे