रन फॉर आस्था: दिनांक 24.10.2019 जिला अयोध्या रन फार आस्था से दीपोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ रामनगरी अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ रन फार आस्था से आज हो गई ।
5 लाख 51 हजार दिए से रौशन हुआ अयोध्या
आस्था की इस दौड़ में हजारों की संख्या में बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया।राम की पैड़ी अयोध्या से शुरु हुई आस्था की दौड़ को जहाँ प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पिछले तीन दिनों से अयोध्या एक बार फिर छावनी जैसी दिख रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान दिख रहे हैं. मुख्य सड़क पर बीच-बीच में सायरन बजाती सुरक्षाबलों की गाड़ियां नज़र आ रही हैं.
ऐसा इसलिए है क्योंकि सरयू तट पर दीपावली से ठीक एक दिन पहले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होना है और क़रीब तीन लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड क़ायम करना है.
पिछले साल एक दिवसीय दीपावली महोत्सव से उत्साहित राज्य सरकार ने इस बार कार्यक्रम तीन दिन का कर दिया है. पिछले दो दिन से शहर में रामलीला समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और मंगलवार सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होगा.
राम की पैड़ी पर सरयू घाट के दोनों ओर की सीढ़ियों के ऊपर मिट्टी के दीये सजाकर रखे गए हैं और शाम को जैसे ही उनमें तेल भरकर उन्हें प्रज्ज्वलित किया जाएगा, पूरा घाट जगमग हो जाएगा. घाटों को वैसे भी पिछले दो दिनों से रोशनी से नहलाने के लिए लेज़र बीमों और ख़ूबसूरत प्रकाश का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं सोमवार देर रात तक अयोध्या की सड़कों पर चहल-पहल रही. कुछ लोग सरयू घाट पर रोशनी और दीयों की सजावट देख रहे थे तो कुछ धनतेरस की ख़रीदारी में व्यस्त थे. अयोध्या शहर के भीतर मुख्य मार्ग की सड़क पर मरम्मत कार्य भी चल रहा था.
वहीं सांसद लल्लू सिंह ,अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। यह दौड़ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुये वापस राम की पैड़ी पर आकर खत्म हुई।