राम मंदिर में प्रवेश की स्पेशल एंट्री सिर्फ वीवीआईपी लोगों के लिए हैं। मानों, राम आम जनता के लिए न हो बल्कि सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों के लिए जिन्हें वहां आमंत्रित किया गया है।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह देखने आये लोग व अयोध्यावासी, कार्यक्रम व मंदिर में होने वाली चीज़ों से इतने दूर हैं कि उन्हें मंदिर तक आने की इज़ाज़त नहीं है। मंदिर में प्रवेश की स्पेशल एंट्री सिर्फ वीवीआईपी लोगों के लिए हैं। मानों, राम आम जनता के लिए न हो बल्कि सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों के लिए जिन्हें वहां आमंत्रित किया गया है।
अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए जहां लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है पर वहां लोगों को उसे देखने ही नहीं दिया जा रहा। लोग जिस उम्मीद से अयोध्या गए थे कि उन्हें राम लला के दर्शन होंगे या वे समारोह का आनंद ले पाएंगे और इस दिन को अपनी यादों में समेट पाएंगे, इनमें से उनके लिए कुछ भी नहीं है। लोगों को बस रेलिंग्स के पीछे खड़ा कर दिया गया है।
खबर लहरिया की मैनेजिंग एडिटर मीरा देवी इस तस्वीर को साफ़ करते हुए बताती हैं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह, जिस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग उत्सुक हैं, वहां उन लोगों के साथ ही दूरियां बना ली गई हैं। यहां तक की लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। उन्हें उनकी छतों पर जाने से रोक दिया गया है।
कहा, “लोगों के घर गिराकर उन्हें उनके घरों में ही कैद कर दिया गया है।”
Khabar Lahariya’s @klmeera brings you this #GroundReport from #Ayodhya???? pic.twitter.com/WpaFxJBtvh
— Khabar Lahariya (@KhabarLahariya) January 22, 2024
इतना ही नहीं, यही भी देखा गया कि रोज़-कमाने खाने वाले लोगों को आज काम पर जानें नहीं दिया गया है। दुकानें बंद करा दी गई हैं। इन सबके बीच हमारे पीएम का लोगों से कहना हैं कि दीवाली मनाएं। जब कमाई ही नहीं होगी, जब अपना घर ही नहीं होगा तो ये नाम की दीवाली कैसे मनाएं लोग? यह दीवाली तो सिर्फ उनकी है जिन्हें समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। वह इस दीवाली को मनाने का दम रखते हैं। आम गरीब जनता इस दीवाली का हिस्सा कैसे बने?
ये भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir: जिनके घर टूट गए वो राम मंदिर की खुशी कैसे मनायें?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’