जिला अयोध्या, ब्लॉक बीकापुर, गांव पिपरी अयोध्या में कल दीपोत्सव होगा और ऐसे कल अयोध्या दुल्हन की तरह सजेगी कल अयोध्या में दीपोत्सव मे लगभग छ लाख दीये जलेगे। पर इस बार सरकार अयोध्या जिले से दीये नहीं लेकर बाहर के आठ राज्यो से माँगा रही है। जिससे अयोध्या जिले के कुम्हार काफी निराश और दुखी है।
अयोध्या डीएम ने लगाई डॉक्टरों की फटकार तो काँप उठा जिला अस्पताल
अयोध्या जिले के ब्लाक बीकापुर गांव पिपरी के रहने वाले कुम्हारों का कहना है कि इस बार की दीवाली आधी तो कोरोना की वज़ह से फीकी हो और आधी सरकार ने हमारी दीवाली फीकी कर दी। कुम्हारों का कहना है कि जिले में इतने कुम्हारों के होते हुए भी सरकार आठ राज्यो बाहर से दीये माँगा रही है। रोजगार देने के बजाय रोज़गार छीन रही है दीवाली के दीपोत्सव से हम लोगों को बहुत आस रहता है कि कुछ कमा लेंगे पर सरकार हम लोगों से दीये ना लेकर बाहर से माँगा रही है।
कुम्हारों का ये भी आरोप है कि अयोध्या में जब भूमि पूजन होना था तो हमे लोगो को आडर दिया गया। दीये बनाने को हम लोगों ने दीये बनाकर रखा। पर लेने नहीं आये हम लोगों की मेहनत बेकार गयी और बहुत नुकसान भी हुआ अभी तक दीये ऐसे पड़े हैं ना तो कोई खरीद रहा है नाही लिया गया।
निराश हैं अयोध्या के कुम्हार, बाहर से दिए मंगा फीकी कर दी दिवाली