अयोध्या जिले के दिलकुशा धारा रोड में रहने वाली कुछ ऐसी लड़कियाँ हैं जो काफी सालों से समाज सेवा में लगी हुई हैं । इन्होंने अपने ही मोहल्ले में एक कोचिंग सेंटर खोला हुआ हैं जिसका नाम है, ‘अपना तालीम घर।’ इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत 2016 में हुई थी और इसे खोलने का उद्देश्य काफी आसान था । उस समय यह लड़कियां खुद स्कूल में पढ़ा करती थी और इन्हे पढ़ाने का भी शौक था जिससे इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत हुई। तबसे ये लड़कियाँ छोटे बच्चों को फ़्री में कोचिंग देती हैं।
आज के ज़माने में फ्री में शिक्षा प्रदान करवाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और ये लड़कियाँ उन बच्चों का भविष्य साकार करने में लगी हुई है जिन बच्चों के माँ-बाप उनकी शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाते हैं। इस कोचिंग सेंटर में केवल पढ़ाई ही नहीं यहाँ पर अन्य और भी एक्टिविटीज़ होती हैं जैसे डांस, पेंटिंग, थिएटर इत्यादि।
ये भी देखें – वैशाली : 22 वर्षीय युवा ने बेरोज़गारों के लिए खोली फैक्ट्री
इसका समय रोज़ाना शाम 4-6 बजे तक होता है, लेकिन अगर किसी बच्चे को रुक कर और पढ़ना हैं यह कोई एक्टिविटी करना चाहते हैं तो वह रुक सकते हैं।यहाँ पर जो भी लड़कियां इन बच्चों को निःशुल्क में शिक्षा देती हैं वह खुद कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं हैं। इनका कहना हैं की वह कोचिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी अच्छे से ध्यान देती हैं।
इन लड़कियों की इतनी सी इच्छा हैं कि यहाँ पर जो भी बच्चें पढ़ने आते हैं, सबका भविष्य साकार हो सके और वह आगे जाकर अपने पैरों पर खड़े हो सके।
ये भी देखें – अयोध्या में युवा कर रहें टमाटर की खेती, हो रहा हजारों का मुनाफा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’