जिला अयोध्या ब्लॉक पूराबाजार गांव कुसमाहा लगभग पचास गांव लोग कच्चे पगडंडी चकरोड पर चलने को मजजबूर हैं पैदल चलना मुश्किल हो रहा है । हरिराम कोरी ने बताया कि हमारे बचपन से बाग का तार से बाउंड्री वॉल घेराव किया गया है हमने खुद ही अपने हाथों से इस बाग में पेड़ लगाया था और लगभग 85 साल हो रहा है लगभग 50 से 100 गांव का निकास हैं। मंडलीय अस्पताल है सभी मरीज इसी रास्ते से आते जाते हैं कहीं बड़ा दुघर्टना न हो जाए जब से काम शुरू हुआ है मेंन रोड ओवर ब्रिज बनने लगा तब से इसी रास्ते से अकबरपुर आजमगढ़ अतरौलिया गोसाईगंज इत्यादि गांव के साधन इसी रास्ते से आते जाते हैं इतना गहरा गड्ढा होने के कारण से गाड़ियां फंस जाती है कई बार तो लोग चोटिल भी हो गए हैं ।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें