अयोध्या जिले के ब्लॉक तारुन पछियाना के पीएचसी में दवा व इलाज को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीएचसी में दवा ही नहीं होती। समय से डॉक्टर नहीं आते दरवाजे पर ताला लगा रहता है। डॉक्टर द्वारा ज़्यादातर लोगों को पैरासिटामोल या तो बाहर से कोई दवा लिख कर दे दी जाती है। डॉक्टर के आने का भी कोई समय नहीं होता है। यहाँ की पीएचसी को बने 15 साल बीत चुके हैं। कुछ समय तक मरीज़ों का सही से इलाज किया गया लेकिन अब लापरवाही दिख रही है।
ये भी देखें – मुजफ्फरपुर : उद्घाटन से पहले ही टूट गई सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग
आगे आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों द्वारा खूब मनमानी की जाती है। पीएचसी में प्रसव केंद्र भी नहीं बना है जिस वजह से लोगों को 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। आस-पास के तकरीबन 30 गाँवों के लोग यहां अपना इलाज कराने आते हैं। पीएचसी में हो रही लापरवाही की वजह से लोगों को प्राइवेट डॉक्टर के पास जाना पड़ता है या लोग मेडिकल से बताकर दवा लेते हैं।
ये भी देखें –
बाँदा : अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज़ों को हो रही परेशानी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’