खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य अयोध्या : मसौधा मिल की गंदगी आसपास के गावों को कर रही दूषित

अयोध्या : मसौधा मिल की गंदगी आसपास के गावों को कर रही दूषित

जिला अयोध्या ब्लॉक मसौधा मसूदा क्षेत्र में गन्ना मील लगी है जिसकी वजह से उसके आसपास के गांव बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं। जैसे मिल के धुंए से वायु प्रदूषण और मिल में लगी कई ऐसी मशीनें जिससे बहुत ज्यादा तेज आवाज निकलती है। लोग कहते हैं कानों में दर्द होने लगता है यानी ध्वनि प्रदूषण और सबसे ज्यादा वहां पर जल प्रदूषण की दिक्कतें लोगों ने बताई।

ये भी देखें – यूपी : जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को सालों बाद भी नहीं मिला पैसा, आशा बहुओं से लोगों का उठ रहा विश्वास

हमने माधोपुर और तिवारी का पुरवा गांव में लोगों से बात की और जाना कि किस तरह से लोग इस प्रदूषण से परेशान हैं। लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने इसकी शिकायत भी की लेकिन अबतक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। अधिकारी के पास लोग अपनी समस्या लेकर जाते हैं लेकिन बाद में कोई आता नहीं है। लोगों ने बताया कि हमारे यहां जल प्रदूषण बहुत ही ज्यादा है, हैंडपंप से निकलने वाला पानी 1 घंटे के बाद एकदम पूरा पीला हो जाता है। कुछ लोग बाहर से पानी मंगाते हैं लेकिन रोज़ाना 20-25 लीटर पानी बाहर से मंगाना भी आसान नहीं है। इसलिए ये लोग यही दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

लोगों की मानें तो मिल की सारी गन्दगी नालियों में छोड़ दी जाती है और उसके निकास का कोई रास्ता नहीं है, अंततः यह गन्दा पानी गांव की तरफ आ जाता है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग में सहायक प्रदूषण नियंत्रण अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि अगर लोगों को पानी से दिक्कत हो रही है तो तुरंत उसकी शिकायत करें ताकि गांव का पानी जाँच के लिए भेजा जाये और आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

ये भी देखें – 

पन्ना : लड़कियों को मिल रही अलग-अलग रोज़गार की मुफ्त ट्रेनिंग

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke