अयोध्या : तेज़ बारिश की वजह से युवाओं द्वारा की गयी टमाटर की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। बीकापुर ब्लॉक के बिलारी ग्राम पंचायत में कई युवा किसानों ने टमाटर की खेती की हुई थी पर बारिश में सब चौपट हो गयी। अब किसान टमाटर की नर्सरी एक बार खराब होने के बाद दोबारा लगाने की तैयारी में है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : बाढ़ आने से इस साल भी किसानों के खेत हुए जलमग्न
एक युवा किसान ने कहा कि बेरोज़गारी होने की वजह से वह खेती कर रहें हैं ताकि अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। बारिश से किसानों की चौपट हुई फसलों को लेकर सरकार भी कुछ नहीं करती। उनकी मांग है कि उनके यहां खेती का सर्वे कराया जाए और जितना उनका नुकसान हुआ है उसमें से कम से कम आधा मुआवज़ा उन्हें दिया जाए।
ग्राम पंचायत बिलारी के लेखपाल नाम भीम सिंह ने बताया कि किसानों की सिर्फ 10 प्रतिशत फसल ही नष्ट हुई है। वहीं सरकार की तरफ से कोई सर्वे करने के लिए भी नहीं आया है। जिस किसान की 40 प्रतिशत फसल बर्बाद होती है, उसे ही दैवीय आपदा के तहत मुआवज़ा दिया जाता है। अगर आगे से सर्वे का आदेश आएगा तो वह अपना काम शुरू कर देंगे।
ये भी देखें – मध्य प्रदेश : गेंहू के बाद भारत में सबसे ज्यादा होती है ‘मक्के’ की खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’