अयोध्या जिले के तारुन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खपराडीह में एक उपस्वास्थ्य केंद्र है। इसे तकरीबन 10-15 साल पहले बनवाया गया था जो की अब एकदम जर्जर हो चुका है।
गाँव वालों का आरोप है कि अब यह जगह मवेशियों का अड्डा बन चुकी है। उपस्वास्थ्य केंद्र की खस्ता हालत होने की वजह सेलोगों को टीकाकरण के लिए भी दूसरी जगह जाना पड़ता है। उनकी समस्याएं और भी बढ़ जाती है।
ये भी देखें – अयोध्या : पीएचसी में लगा ताला, वापस लौट रहें मरीज
वहाँ के लोगों का कहना है कि जब यह उपकेंद्र बना था जब यहाँ पर एएनएम अक्सर आती थी, उसके कुछ समय के बाद यहाँ पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई तो अब यहाँ कोई नहीं आता है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहाँ की हालत बहुत जर्जर हालत में है।
यहाँ की स्थिति इतनी ख़राब है कि कोई यहाँ पर आना पसंद नहीं करता हैं। उनका कहना है कि उन्होंने उच्च अधिकारी से इसकी शिकायत कि है लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अब जर्जर केंद्र मवेशियों का अड्डा बन चुका है। वहाँ पर आय दिन लोग डेरा लगाए हुए मिलते हैं। इस केंद्र के अंदर हर जगह शराब की बोतल और सिगरेट के पैकेट फीके हुए मिल जाएंगे।
जिला अयोध्या के ब्लॉक तारुन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रोहित चौरसिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उनके चिकित्सालय से केंद्र के निरीक्षरण के लिए स्टाफ को भेजा गया था और इसकी मररम्मत के लिए जिला कार्यालय मे प्रमाण पत्र भेजा गया है। जल्द ही इस जगह पर काम शुरू हो जाएगा।
ये भी देखें – निवाड़ी : बच्चों ने कबाड़ से किया जुगाड़, बना डाला बैटरी वाला डीजे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’