23 अक्टूबर, दोपहर ~1:00 बजे — जिला अयोध्या, ब्लॉक मिल्कीपुर, ग्राम सभा चमारूपुर पूरे (अड़बड़ सरैया) में एक दर्दनाक घटना हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार नशे की हालत में एक बेटे ने अपने 55 वर्षीय पिता देवीप्रसाद लोनी के सिर पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या रेफर किया गया — हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायल के परिजन — पत्नी मिथिला देवी और खुद देवीप्रसाद — घटना के बाद प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सजा की मांग कर रहे हैं। परिवार ने बताया कि वे कई बार बेटे को समझाने की कोशिश कर चुके हैं, पर वह नहीं सुधर रहा था। इस रिपोर्ट में हम घटनास्थल की जानकारी, परिजनों की बात और समुदाय की प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं।
ये भी देखें –
Banda News: पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह, दिनदहाड़े वृद्ध की गोली मारकर हत्या, आरोप
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’