बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के थाना तोरोमाफी गांंव मे जल निकाली की नाली का निर्माण ना होने से लोगो के घरो का गंदा पानी गांंव मे खडजा मार्ग पर बहत रहता है और भरा रहता है गांंव के लोग कीचड़ और गंदे पानी से होकर आते जाते है स्कूल जाने जाने वाले बच्चे भी खड़जा मार्ग पर भरे गंदे पानी और कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर है गाव के लोगो का कहना है कि जल निकाली की नीली ना बनने से लोगो के घरो का गंदा पानी बहाव ना होने से खड़जा मार्ग के दोनो तरफ भरा रहता है
गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना रहता है गंदगी और कारण लोग काफी परेशान है माहिलाओ को भोजन बनाने में परेशानी उठानी पडती है यहां तक के ग्रामीणो के पालतू पशु भी बीमार पड रहे है नाली का निर्माण ना होने से गांव के लोगों मे काफी फैला हुआ है इस इस संबंध मे बीकापुर ब्लॉक के पंचायत अधिकारी रविंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि योजना के तहत अभी प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों मरम्मत और निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है इसके बाद बजट आने पर जल निकासी की नाली का निर्माण करवाएं जाएगा