अयोध्या-मनरेगा में मजदूरों को पानी की भी सुविधा नहीं :जिला अयोध्या ब्लाक तारून ग्राम पंचायत जाना स्थान बिसुई नदी में मनरेगा का काम चल रहा है आज लगभग पांच दिन हो गये हैं मनरेगा मे काम कर रहे लोगों की शिकायत है कि मनरेगा मे बिसुई नदी में मनरेगा का काम चल रहा है पर अभी तक परधान नहीं आये हैं देखने और ना ही कोई अधिकारी मेट के अन्दर काम चल रहा लोगों का कहना है कि मेट्रो दो तीन किलोमीटर से पानी मागाते है यह हम लोग जाकर खुद पीते हैं ना ही छाया करने के लिए टेंट की व्यवस्था है हम लोग पेड़ो के नीचे छाया लेते हैं एक बार एक अधिकारी सीकेटरी आये थे उनसे बोलें तो उनहोंने कुछ जबाव नहीं दिया मनरेगा मे का म करते काफी लोगों को चोट लगी जाती है और लगी भी है ये खुद जाकर टीटमेट करवाते हैं इसकी बीडियो कोई सुविधा नहीं है लोगों के अनुसार मेट है कब तक अपने जेब से भरे वो तो पानी पिला देता है मनरेगा मे एक महीने हो गये हैं मनरेगा का दितीय चरण का लोगों से पूछने पर कि क्या सही समय पर मनरेगा का पैसा मिल जाता है तो लोग बोले कि मिल जाता है पर बैंक वाले चढाते नहीं है बैक वाले लोगों की समस्या जानकर मैने विकास खण्ड अधिकारी तारून के पास फोन किया पर मेरा फोन नहीं उठाये इसके ना परधान फोन उठाये लॉकडाउन में मनरेगा में काम शुरू हो चुका है। सरकार ने ऐसे संकट के समय में ग्रामीण भारत के मजदूरों को 20 अप्रैल से मनरेगा में काम देने की मंजूरी देकर इनकी जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश की है