जिला अयोध्या स्थान तिरकोनिया पार्क में दिनांक 12.12.2019 को महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं ने शहर के तहसील सदर स्थित तिकोनिया पार्क पर प्रदर्शन करते हुये योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की
, हालांकि कांग्रेसी नेताओं के प्रदर्शन को देखते हुये तिकोनिया पार्क पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात किये गये थे। भारतीय युवा कांग्रेस के शरद शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया पार्क पर एकत्र होकर प्रदेश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार के खिलाफ योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
। कांग्रेसियों का विरोध यहीं नहीं रुका उन्होंने जब भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का घेराव करने के लिये जैसे ही आगे कदम बढ़ाया तो पुलिस के जवानों ने मोर्चाबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया,चित्रकूट: नागरिकता संशोधन बिल पास होने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन
तो कांग्रेसी नेताओं की जोर आजमाइश और बढ़ गयी, इस पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कांग्रेसी नेता शरद शुक्ला ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश की सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं तो योगी सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पुलिस के बल पर बल प्रयोगकर उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने का काम कर रही है, उन्होंने कहा आप भले ही हमारी आवाज को दबा लें लेकिन हमारे हौसलों को नहीं दबा सकते हैं सभी लोग बहुत गुस्से में हो कर लगा रहे थे
नारेबाजी उस से पहले पुलिस ने सभी को गाडी में भर कर ग्रिफ्तारी कर के ले गए लोगो का कहना है की अगर ोगी और मोदी न्याय नहीं दे सकते है तो उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई हक़ नहीं है उनको तुरंत हैट जाना चाहिए महिलाओ के सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी संघर्ष कर रही है