“लड़की हूं लड़ सकती हूं” यही नारा है गोसाईगंज विधानसभा की उम्मीदवार शारदा देवी जायसवाल का। 60 वर्षीय शारदा देवी आठवीं तक पढ़ाई हैं। वह घरेलू महिला हैं इनका कहना है कि अगर हमें जनता मौका देती है तो हम सभी गरीब परिवारों के लिए और खासकर जो लोग बाहर कमाने जाते हैं उन व्यक्तियों के लिए अपने ही जिले में व्यवसाय व कम्पनी की व्यवस्था करुँगी।
ये भी देखें- चित्रकूट : कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती ने बसपा समर्थकों पर लगाया अभद्रता और हमला करने का आरोप
शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी इन सारे मुद्दा पर काम करके लोगों को उनके पैरो पर खड़ा करने का काम करेंगी, क्योंकि उन्हें जातिवाद से कोई नहीं मतलब नहीं है। शारदा देवी बताती हैं की हम केवल विकास चाहते हैं अभी तक जितने भी लोग शासन सत्ता में हैं। केवल राम मंदिर और देश-विदेश का टूर करते रहे हैं लेकिन देश की जनता बेरोजगार है। इस कमरतोड़ महंगाई की मार खा रही है उसे दूर करना चाहती हूं।
महिलाओं के लिए विशेष छूट होगी जैसे टिकटों में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की होगी। छात्राओं के लिए स्मार्टफोन और स्कूटी एवं महिलाओ को साल भर में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और सरकारी पदों में आरक्षण दिया जायेगा। 1000 प्रतिमाह वृद्धा पेंशन के रूप में दिया जाएगा। आंगनबाड़ियों आशा बहू को प्रतिमाह मानदेय के रूप में 10,000 कर दिया जाएगा और वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय खुलवाया जाएगा।
ये भी देखें : कांग्रेस प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित बनेंगी महिलाओं की आवाज़ | UP Elections 2022