अयोध्या जिले के वज़ीरगंज मोहल्ले में स्लीपर और जूतियां बनाई जाती हैं जो काफी मशहूर है। यहाँ पर तकरीबन 40 कारीगर है। ये कारीगर दिन भर में लगभग 70 चप्पलें बना लेते हैं। एक चप्पल 70 रूपये में तैयार किया जाता है जिसे 100 या 150 रूपये में बेचा जाता है।
ये भी देखें – महिलाओं के हाथों से बनीं मूंज की कारीगरी, अब है विलुप्त होने की कगार पर
बता दें, यहां बने स्लीपर कई शहरों में बिकने के लिए जाते हैं। कारीगरों का कहना है कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं क्योंकि यह उनका खुद का बिज़नेस है। वह स्लीपर बनाने की सारी सामग्री बाहर से मंगवाते हैं और सैंडल बनाने का काम अपने घर पर ही करते हैं।
कारीगरों ने बताया कि स्किपर काम दाम में ही बड़ी आसानी से सभी लोगों तक पहुंच जाता है। यह स्लीपर सस्ता होने के साथ-साथ काफी मज़बूत होता है।
ये भी देखें – पलंग और सोफे का निर्माण करतीं हैं ललितपुर जिले की महिला कारीगर राधा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’