‘राष्ट्रीय पोषण माह 2024’ : पोषण माह के अवसर पर कुपोषण से बचाव के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है। बिहार की आदर्श कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिदिन नई-नई गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। इन कार्यक्रमों में कभी बच्चों के बीच खेल और गतिविधियाँ होती हैं, तो कभी उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया जाता है।
ये भी देखें – पोषण पुनर्वास से बच्चों का विकास : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह | National Nutrition week
गर्भावस्था से लेकर बच्चे के जन्म के बाद के 6 महीनों तक विशेष ध्यान दिया जाता है। इस दौरान दो बार बच्चे का जन्मदिन मनाया जाता है। सातवें महीने में गोद भराई की रस्म और छह महीने पूरे होने पर अन्नप्राशन का आयोजन किया जाता है। इन गतिविधियों का उद्देश्य माता को यह सिखाना है कि किस प्रकार वे अपने बच्चे के आहार और पोषण का ध्यान रखें।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’