खबर लहरिया ताजा खबरें मिशन शक्ति के तहत कैंसर स्त्री रोग के बारे में जागरूकता

मिशन शक्ति के तहत कैंसर स्त्री रोग के बारे में जागरूकता

जिला वाराणसी में महिला एवं लड़कियों को मिशन शक्ति के तहत कैंसर स्त्री रोग के बारे में जागरूकता किया गया और यह अभियान गांव से लेकर शहर तक चलाया जाएगा और ओरिया हॉस्पिटल के श्रेया ने इस कदम को आगे बढ़ाया ताकि जिस तरह महिलाओं को कैंसर की बीमारी ज्यादा आ रही है उन्हें हम जागरूक करेंगे।

महात्मा काशी विद्यापीठ विद्यालय में आज महिलाओं को कैंसर से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया डॉक्टर निशा का कहना है कि जिस तरह देखा जाए तो हॉस्पिटल में ज्यादातर की महिलाएं हैं कैंसर से पीड़ित होती है जो कैंसर होने पर कभी ठीक नहीं होता अगर हम उसका ध्यान रखें पहले से तो बस सकते हैं इसी अभियान के साथ हमने शुरू किया ताकि मिशन शक्ति के तहत हम उन महिलाओं और लड़कियों को जागरूकता फैला जो सवाइकल कैसर असंतुलन से प्रभावित होता है।

ये भी देखें :

मिशन शक्ति से जुडी महिला खुद हुई घरेलु हिंसा का शिकार | जासूस या जर्नलिस्ट लिस्ट

देखा जाए तो महिलाओं में इस बीमारी का कारण यह होता है घर की जिम्मेदारी उनके सिर पर होती है कुछ भी खाने से पहले घर के सभी सदस्य को खिला लेंगे उसके बाद जो बचा रहेगा वही खाएंगे वैसे क्या होता है स्त्री धीरे-धीरे कमजोर होते हैं और पीरियड भी खराब होने लगता है संतुलन भी ठीक नहीं होता है ऐसे में एक बहुत बड़ा झटका लगता है हम इन लड़कियों को और महिलाओं की ही समझाना चाहते हैं एक मिशन शक्ति के तहत की आपके घर में जो भी है बराबर खाइए पेट भर खाइए और जरा भी दिक्कत होने पर तुरंत आप डॉक्टर के दिल आएंगे क्योंकि जिस तरह देखा जाए तो महिलाओं में ज्यादा शिकार हो रही हैं उससे बचा जाए और यह जागरूकता हम शहर गांव तक भी जायेंगे महिलाओं के साथ मिशन शक्ति के साथ जागरूक करेंगे।

लड़कियों का कहना है कि आज हम लोगों को स्टॉप तरफ से जागरूकता मिली थी हमें किस तरह से अपने स्वास्थ्य को रखना चाहिए अगर कुछ भी महसूस हूं तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए या तो फिर पेरेंट्स से बताना चाहिए हमें तो शर्म लगती है नहीं खुलकर बताते हैं वह चीजें हमें छुपाना नहीं चाहिए ताकि हमारे जीवन के लिए खतरा बन सकता है जो आज हमें बताया गया परिवार के साथ साथ और लोगों को भी जागरूक करेंगे।

ये भी देखें :

कोरोना वैक्सीन से कैंसर का खतरा नहीं, ग्रैफीन ऑक्साइड होने का दावा झूठा

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)