देश मे लगातार बढ़ रही महंगाई और डीजल, पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर पूरे देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पन्ना में भी लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीज़ल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। आम आदमी पार्टी और ऑटो यूनियन ने इसके खिलाफ शहर में ऑटो रैली भी निकाली, जिसमें भारी संख्या में आटो चालक मौजूद रहे। यह रैली नगर के मुख्या चौराहों से निकली जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
स्थाई ऑटो स्टेण्ड और किराया निर्धारित करने की मांग-
आज ऑटो रैली निकालने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ऑटो रिक्शा चलाने वाले चालकों (यूनियन) ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा।
मनोज कुमार अहिरवार जो कि पेशे से ऑटो चालक हैं एवं अन्य ऑटो चालकों की मांग है कि कि बस स्टैंड में ऑटो खड़ा करने के लिए उन्हें स्थाई जगह दी जाए। इसके साथ ही वहाँ पर शुद्धपेय जल आदि की व्यवस्था भी की जाए। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल के दामों की वजह से प्रति सवारी का किराया भी निर्धारित किया जाए। ताकि ऑटो संचालको और आने-जाने वाले लोगों को समस्या न हो। ऑटो संचालको का कहना है कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आगे भी प्रदर्शन करते रहेंगे।
अंजलि जी का कहना है कि पेट्रोल और डीजल अधिक महंगा हो गया है जिसके कारण वाहन चालकों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जब पेट्रोल सस्ता था तब वे ₹10 सवारी लेते थे, वहीं अब अगर किराया ₹20 सवारी नियुक्त कर दिया जाए तो इन लोगों के लिए भी ठीक रहेगा।
नहीं तो फिर सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करे।
उनका कहना है कि हर ज़रूरी चीज़ के दाम आसमान छू रहे हैं, पेट्रोल वर्तमान में ₹100 पहुंच गया है और रसोई गैस सिलेंडर ₹740 में भराया जा रहा है।
मांगों को पूरा करने के लिए कलेक्टर को सौंपा गया है ज्ञापन-
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से जिला तहसीलदार सुधीर कुमार कुशवाहा ने वार्तालाप की और लोगों की मांगों को कलेक्टर संजय मिश्रा तक पहुंचाने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन दिलाया है कि कलेक्टर साहब कोशिश करेंगे कि जो सभी के हित में होगा वही किया जाए।
नए बजट में पेट्रोल, डीजल एवं अन्य ज़रूरी उपकरणों की कीमतों में इज़ाफ़ा होने के कारण भी लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है, जिसके परिणाम स्वरुप देशभर में लोग विरोध के लिए और दामों को कम कराने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।