जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर मैं छतरपुर जिले के एसडीएम अनिल सपकाले के ऊपर चैम्बर में घुसकर कुछ आतत्व लोगों ने हमला कर दिया बताया जा रहा है
जब एसडीएम अपने चैम्बर में बैठे हुए थे तो पहले तो कुछ लोगों ने बाहर से फायरिंग की उसके बाद एसडीएम के चैम्बर में घुसे और दरवाजा तोड़फोड़ कर दिया एसडीएम जब बाहर निकले तो वह लोग उनका चेंबर तोड़फोड़ के और गीत चकनाचूर कर के वहां से फरार हो चुके थे
एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और जिले भर की सारी पुलिस वहां पर मौजूद हुए लेकिन तब तक वह गुंडी वहां से भाग चुके थे एसडीएम अनिल सपकाले का कहना है कि मुझे लगता है कि जो हम लोग भू माफियाओं के ऊपर कार्यवाही कर रहे हैं उसी के चलते यह लोग हम पर हमला करने आए हुए थेवाराणसी: काम पर जा रहे व्यापारी पर हुआ हमला, 50 हज़ार की लूट हो गई
लेकिन अभी हम पूरे विश्वास के साथ नहीं कह सकते लेकिन हमें शक है वही भूमाफिया होंगे हम लोग जांच पड़ताल करेंगेऔर अगर भूमाफिया लोग निकले तो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई भी होगा वह बचेगा नहीं क्योंकि एक अधिकारी के ऊपर हमला करना बहुत बड़ी बात है
पुलिस जोड़-तोड़ से हमलावरों को ढूंढने में लगी है लेकिन अब यह देखना है कि कब तक यह लोग पकड़े जाएंगे और कब तक खुलासा होगा क्या भूमाफिया ही निकलेंगे या फिर कोई और यह तो अब खुलासा के बाद ही पता चलेगा मौके पर सभी अधिकारी पहुंचे और काफी भीड़ हो गयी थी
अधिकारी ऑफिस में किया गया हमला गाडी के सीसे को थोड़ा गया है पुलिस भी मौजूद रहे थे दीप्ती कलेक्टर ने इस मामले में बोला है की इसका जल्दी जांच कर के कार्यवाही किया जायेगा जो भी अपराधी होगा उसको ग्रिफ्तार किया जायेगा देखते है की कौन है ऐसा कौन किया है इसका जांच अच्छे से किया जाएगा हम सभी मौके पर पहुंच गए थे