खबर लहरिया Blog Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के पहले चरण के बारे में जानें

Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में मतदान के पहले चरण के बारे में जानें

 छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट और कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

Assembly Election 2023, Know about the first phase of voting in Chhattisgarh

विधानसभा चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए प्रथम चरण में 71.11 प्रतिशत मतदान हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों में मतदान हुआ।

यह भी खबर सामने आई कि पहले चरण के दौरान सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट और कांकेर जिले में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पहली घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (सीओबीआरए) इकाई के एक अधिकारी घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना में बलों का मानना ​​​​है कि माओवादी घायल हो गए हैं या मारे गए हैं।

ये भी देखें – नेताइन खोलिन पोल….. Neta ji reveals secrets…| चुनावी बुखार सावधान!

छत्तीसगढ़ मतदान के बारे में जानें

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, काल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ। वहीं दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुए।

ये भी देखें – मायावती और अखिलेश यादव की जनसभा निवाड़ी-छतरपुर से | MP विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ मतदान पर बीजेपी

पहले चरण में हुई वोटिंग को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह ने X प्लेटफार्म पर कहा, “पहले चरण में जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से बीजेपी कम से कम 14 सीटें जीत रही है…महादेव सट्टेबाजी ऐप (घोटाले) में (छत्तीसगढ़ के सीएम) भूपेश बघेल की 30% हिस्सेदारी है, पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है। ईडी ने साबित कर दिया है, 508 करोड़ रुपए का पैसों का लेन-देन साफ ​​नजर आ रहा है…”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke