नमस्कार दोस्तों द कविता शो के एपिशोड में आपका स्वागत है इस बार के शो का मुद्दा है एक तरफ असम और बिहार में बाढ़ तो दूसरी तरफ बुन्देलखण्ड में सूखे की स्थिति. और भब्य राम मन्दिर का निर्माण . तो दोस्तों दोनों स्थिति बहुत ही दुखदाई है एक तरफ बाढ़ की तबाही ने बिहार और असम में सबकुछ नस्ट कर दिया है |
तो दूसरी तरफ बारिश न होने से बुन्देलखण्ड के किशान फसल नहीं बो पा रहे है पहली बारिश में जो फसल बो दिए थे वो भी बिना पानी के सूख रही है बीच बीच में छुट पुट बारिश हो रही है जिससे कोइ फायदा होने वाला नहीं है इस साल फिर से किशानो को दोहरी मार मिलने वाली है यही कारण है की किशानों की आत्म हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है 2_बिहार और असम में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है बिहार में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से लगभग 12 जिले के 26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं |
अब तक में 34 लोग की मौत हो गई है ज्यादा तर गांवो में पानी भर गया गया जिससे लोगों को रोजमर्रे के सामान नहीं मिल पा रहे हैं कई दिनों तक लोग भूखे रहे रहे हैं . सरकारी मदद बाढ़ पीड़ितों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है. लोगों की शिकायत है कि उनतक मदद नहीं पहुंचती और पहुंचती भी है तो काफी देर से. असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय प्रदेश के 28 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं और 26 लाख 45 हज़ार 533 लोग प्रभावित हुए हैं. कई नए इलाक़ों में बाढ़ का पानी घुस आने से प्रभावित लोगों की संख्या बढती जा रही हैं |
सरकार लोगों तक मदद पहुचा पाने में नकामयाब साबित हो रही है 3_तो दोस्तों एक तरफ जहां भारत कोरोना महामारी से मौते और दूसरी तरफ बाढ़ और सूखा की स्थिति ने लोगों के दिमांग में तनाव पैदा कर दी है हमारी सरकार के पास में इन भयानक ईस्थियो से निपटने के लिए कोइ ख़ास चारा नहीं है |
वही पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भब्य राम मन्दिर बनाने को लेकर ख़ुशी का बुगुल बज चुका है लोगों से पैसे वसूले जा रहें है जिनके घरो में एक टाईम के लिए सब्जी दाल के पैसे नहीं है वो भी दान करने में पीछे नहीं हट रहे है जहां पर दान की जरूरत है वहां पर हमारी जनता भी दान नहीं दे रही है न ही सवाल खड़ा कर रही है 4_अरे सरकार से मांग करिये की पहले देश में अच्छे अस्पताल बनवाये और डाक्टरों की भर्ती करें ताकि लोगों को सही इलाज मिल सके और बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए रास्ता खोजे ताकि लोग सुकून से जी सकें . फालतू के काम में न पैसे बर्बाद न करें न ही लोगों को चंदा देने के लिए मजबूर करे 5_तो दोस्तों आप क्या सोच रहे है |
इस मुद्दे पर जरुर से लिख भेजिए टी इस बार के शो में इतना ही अगर मेरा शो पसंद आया हो तो शो को लाईक करे कमेन्ट करे सेयर करना न भूले हमारे चैनल को अगर सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरुर से कर ले अगले एलिशोद में फिर मिलती हूँ कुछ करारी बातो के साथ नमस्कार