मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफ़ई लेकर जाया जा रहा है। कल 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव ((Mulayam Singh Yadav), यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे दिग्गज नेता का आज सोमवार को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में 82 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें, तबयत बिगड़ने के बाद 1 अक्टूबर को उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री व केंद्र में भी रक्षा मंत्री रहे हैं।
Veteran politician Mulayam Singh Yadav passed away at 8.16 am today after prolonged illness at Medanta Hospital, Gurugram pic.twitter.com/8VYGHcp3qp
— ANI (@ANI) October 10, 2022
दिग्गज नेता रहे व अपने पिता मुलायम सिंह यादव के निधन पर अखिलेश यादव ने कहा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।”
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
यूपी में होगा 3 दिन का राजकीय शोक
मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी सरकार द्वारा तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है। इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।”
सैफ़ई में होगा अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गयी कि मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफ़ई लेकर जाया जा रहा है। कल 11 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुःखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है।
उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 10, 2022
पीएम मोदी व रक्षा मंत्री ने भी व्यक्त की संवेदनाएं
पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि वह “आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक” थे। “उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर ज़ोर देते थे,” पीएम मोदी ने कहा।
PM Modi remembers Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav and says he was "a key soldier for democracy during the Emergency".
"His Parliamentary interventions were insightful and emphasised on furthering national interest," PM adds.
(file photo) pic.twitter.com/FnWEmbsuSa
— ANI (@ANI) October 10, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे। जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते। अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी। दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
श्री मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया। उनका निधन बेहद पीड़ादायक है।”
मायावती ने भी दी श्रद्धांजलि
मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, ” समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”
प्रियंका गांधी ने कहा, योगदान याद रखा जाएगा
प्रियंका गांधी लिखती हैं,” श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
@yadavakhilesh
व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।”
कई मंत्रियों ने ट्वीट कर जताया दुःख
समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री #मुलायम_सिंह_यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/FiIywnEWLu
— Chandrika Prasad Upadhyay (मोदी का परिवार) (@cpupadhyayBjP) October 10, 2022
यूपी विधानसभा के पूर्व सस्दय ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ” रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘धरती पुत्र’ श्री मुलायम सिंह यादव जी नहीं रहे। एक सामान्य अध्यापक, एक पहलवान और राजनीति। उनकी संघर्ष की यात्रा ने राजनीति में लंबी लकीर खींची। श्री @yadavakhilesh जी, शुभचिंतकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
मुलायम सिंह यादव का निधन सपा के लिए उसके मज़बूत स्तंभ के गिर जाने जैसा है, जिसका अनुभव पार्टी का हर नेता व कार्यकर्ता इस समय महसूस कर रहा है। पीएम मोदी से लेकर विपक्षीय मंत्रियों ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुःख प्रकट किया और दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’