आंध्र प्रदेश में 29 अक्टूबर को दो ट्रेनों विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर की वजह से आंध्र प्रदेश के कंटकापल्ली-अलमांडा शहरों के बीच ट्रेन पटरी से उतर गई।
आंध्र प्रदेश रेल हादसा: आंध्र प्रदेश में रविवार शाम को हुई रेल दुर्घटना के मामले में रेलवे अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के चालक और सहायक चालक को ज़िम्मेदार ठहराया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ट्रेन नियमों का उल्लंघन करते हुए दो खराब ‘ऑटो सिग्नल’ को पार कर गई थी। इस रेल दुर्घटना में चालक दल के दोनों सदस्यों की मौत हो गई।
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में 14 यात्रियों की मौत व 50 लोग घायल पाए गए हैं।
Horrifying scenes of the train tragedy in Andhra Pradesh’s Vizianagaram #AndhraTrainTragedy #TrainAccident pic.twitter.com/lWULXnp40a
— OTV (@otvnews) October 30, 2023
बता दें, रविवार, 29 अक्टूबर को दो ट्रेनों विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर की वजह से आंध्र प्रदेश के कंटकापल्ली-अलमांडा शहरों के बीच ट्रेन पटरी से उतर गई।
ये भी पढ़ें – भारत में होने वाले ट्रेन हादसों की जानें वजह, ज़िम्मेदार कौन?
क्या कहती है जांच रिपोर्ट?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सात विशेषज्ञों द्वारा साइन की गई प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने दुर्घटना स्थल, उपलब्ध साक्ष्य, संबंधित अधिकारियों के बयान, ‘डेटा लॉगर’ रिपोर्ट और ‘स्पीडोमीटर चार्ट’ की सावधानीपूर्वक जांच की है।
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये निष्कर्ष निकाला गया कि, “रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08504) ने विशाखापत्तनम पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) को पीछे से टक्कर मार दी, क्योंकि रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के चालक दल ने दो खराब ऑटो सिग्नल को पार कर दिया था। इसलिए, ट्रेन संख्या 08504 (रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन) के लोको पायलट एस.एम.एस. राव और सहायक लोको पायलट को जिम्मेदार ठहराया गया है।”
ये भी देखें – Odisha train accident: हादसा कवर कर रहे पत्रकारों की नौकरी खतरे में, पॉजिटिव स्टोरी की हो रही मांग – रिपोर्ट
पीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
पीएम मोदी द्वारा आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रूपये और घायलों के लिए ₹50,000 की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, जून में, ओडिशा राज्य में ट्रिपल-ट्रेन टक्कर में लगभग 300 लोग मारे गए थे। अगस्त में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जब दक्षिण भारत में एक यात्री द्वारा चाय बनाने की कोशिश के दौरान खड़ी एक बोगी में आग लग गई।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’