पीएम मोदी कहा, “यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिन को “रेलवे का ऐतिहासिक” दिन बताते हुए 41 हज़ार करोड़ रूपये की 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये पीएम मोदी ने परियोनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि इन कार्यों से लोगों में जीवन में सुधार होगा।
यह भी कहा कि, “सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत जून महीने से होने वाली है और अभी से जिस तेज़ी से काम होने वाला है, वह सबको हैरत में डाल देगा।”
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी का यह बयान दर्शाता है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर कितना आश्वासन है व भरोसा है कि देश में फिर से उनकी ही सरकार आएगी।
With 2000 projects being launched in one go, India is set to witness a mega transformation of its railway infrastructure. https://t.co/AegQwerpEZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2024
ये भी देखें – टीकमगढ़ का यह गांव बना “डिजिटल गांव”
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने X पर लिखा, “यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।”
बता दें, 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 553 स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके आलावा लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से देश भर में 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन किया गया है।
ये भी देखें – पीएम मोदी की तस्वीर वाले राशन बैग पर 13 करोड़ रूपये खर्च – रिपोर्ट
थीम के अनुसार होगा रेलवे स्टेशन का विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आने वाले समय में अमृत भारत स्टेशन विकास और विरासत दोनों के प्रतीक होंगे। उन्होंने बताया कि ओडिशा में बालेश्वर स्टेशन को भगवान जगन्नाथ मंदिर की थीम पर डिजाइन किया गया है और सिक्किम के रंगपुर में स्थानीय वास्तुकला की छाप होगी। वहीं राजस्थान में सांगनेर स्टेशन 16वीं शताब्दी की हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग को प्रदर्शित करेगा। तमिलनाडु में कुंभकोणम स्टेशन चोल को प्रदर्शित करेगा।
इसके अलावा अहमदाबाद स्टेशन मोढेरा सूर्य मंदिर से प्रेरित है तो वहीं द्वारका स्टेशन द्वारकाधीश मंदिर से प्रेरित है। आईटी सिटी गुरुग्राम स्टेशन आईटी थीम पर आधारित होगा, जिसका अर्थ है “अमृत भारत स्टेशन उस शहर की विशेषताओं को दुनिया से परिचित कराएगा”। यह भी कहा गया कि ये स्टेशन विकलांगो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनुकूल होंगे।
रेलवे मंत्रालय ने पीएम मोदी द्वारा राज्यों में पुनर्विकसित किये गए रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी दी। रेलवे मंत्रालय ने X पर लिखा,
– आज उत्तर प्रदेश में 73 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। साथ ही 267 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया गया। इसके अलावा यूपी के गोमती नगर रेलवे स्टेशन को भी पुनर्विकसित किया गया। इस स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स जैसी विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं का विकास किया गया है।
– पश्चिम बंगाल में 45 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया गया साथ ही 48 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास रखा गया।
– मध्य प्रदेश में 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया। साथ ही 146 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज उत्तर प्रदेश में 73 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया, साथ ही 267 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया गया।#ModiSarkarKiGuarantee#RailInfra4Bharat pic.twitter.com/rz5nOZEdQ9
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 26, 2024
नये रेलवे स्टेशनो पर होगी ये सुविधाएं
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में काम करेंगे। इनमें छत प्लाजा, सुंदर दृश्य, इंटर-मोडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने के लिए एक जगह और फूड कोर्ट इत्यादि जैसी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए होंगी।
यह भी कहा गया कि स्टेशनों को पर्यावरण और विकलांग लोगों के अनुकूल परिस्थिति को देखते हुए दोबारा से विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही इन इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता में भी सुधार होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा चुनाव से पहले लाई गई यह योजना शहरों और लोगों को किस तरह से जोड़ेगी या पूरी होगी, लोगों को कितनी राहत मिलेगी, इत्यादि चीज़ों पर इसकी सफलता निर्भर करती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’