अम्बेडकर नगर जिले के भियांव ब्लॉक के ग्राम सभा खानपुर हुसैनाबाद मजरा जहांगीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन बीते चार वर्षों से अधूरा पड़ा है। लगभग 150 बच्चे कक्षा 1 से 5 तक यहां अध्ययन करते हैं, लेकिन बरसात और गर्मी में दो-दो कक्षाओं के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों द्वारा कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भवन की दीवारें तो खड़ी हो चुकी हैं, लेकिन छत नहीं डाली गई है। इससे बच्चों की शिक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है, और अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकते हैं।
ये भी देखें –
चित्रकूट: सरकारी जूनियर विद्यालय की हालत खराब, बड़े हादसे का डर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’