Amrit Sarovar : जून 2022 में जिला अंबेडकर नगर का गांव पिगरियांवा अमृत सरोवर कार्य के लिए चयनित हुआ था। आज ढाई साल बाद भी गांव में कार्य प्रगति पस्त पड़ी है। बजट की लिस्ट के हिसाब से अमृत सरोवर कार्य की अनुमानित लागत लगभग 29 लाख से ऊपर है। प्रधान उमा सिंह के पुत्र राना सिंह से बात-चीत में पता चला कि अभी सिर्फ 60% कच्चा काम हुआ है, बाकी का काम बारिश होने के कारण से नहीं हो पाया है। गांव वालों ने बताया कि अगर गांव में अमृत सरोवर बन जाता है तो हम सबके लिए अच्छा ही रहेगा क्योंकि कई सालों से बारिश बहुत कम हो रही है, कुछ बाग-बगीचा भी नहीं है। सरोवर के बनने से खेतों की सिंचाई में भी मदद मिलेगी, जलवायु में कुछ बदलाव होगा, साथ ही पशु-पक्षी के लिए पानी भी मिल पायेगा।
ये भी देखें –
अमृत मिशन 2.0 के तहत क्या ललितपुर जिले को मिलेगी पानी की सुविधा?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’