जिला अम्बेडकर नगर के ब्लॉक कटेहरी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सरकार महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। महिलाओं को संस्था के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में ब्लॉक कटेहरी में 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें पैंतिस अलग-अलग गांवों की महिलाएं सखी समूह के माध्यम से स्वरोजगार के लिए जानकारी प्राप्त कर रही हैं।
ये भी देखें – हुनर में नहीं रही कमाई, फैशन छीन रहा रोज़गार
इन महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है और इस योजना का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इस योजना का वित्तीय खर्च सरकार द्वारा उठाया जा रहा है और प्रशिक्षण कराने वाली महिला भी अम्बेडकर नगर से ही हैं, जो दूसरे महोबा जिले से आती हैं।
ये भी देखें – वाराणसी : अपने हुनर के सहारे आत्मनिर्भर बन रहीं हैं महिलाएं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’