‘जननी सुरक्षा योजना’ भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित योजना है जिसकी शुरुआत 2005 में हुई थी। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत लाभार्थी के पास एमसीएच कार्ड के साथ जेएसवाई कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। आपको बता दें कि ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को 1400 और शहरी गर्भवती महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अनुसार, घर में प्रसव होने की स्थिति में ₹5000 की राशि प्रदान की जाती हैं। यह राशि केवल 2 बच्चों के जन्म पर ही प्रदान की जाती है।
ये भी देखें – गाजीपुर: मातृ वंदना योजना से वंचित हैं महिलाएं
अम्बेडकर नगर में प्रसव महिलाओं को साल भर हो जाने के बाद भी योजना के तहत पैसा नहीं मिला है। महिलाओं ने कई बार शिकायत भी की है। आंकड़ों की मानें तो लगभग 6 महीने के भीतर 45 से 50 परसेंट डिलीवरी गोसाईगंज पीएसी और मया सीएससी पर होती है। इस तरह से साल भर के आंकड़े के हिसाब से यह 84 परसेंट हैं।
बता दें, जननी सुरक्षा योजना 2023 के तहत पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को कम से कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिल्कुल मुफ्त दी जायेगी। इसके अलावा आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद की अवधि में उनकी सहायता की जाएगी।
ये भी देखें – समर्थ योजना के तहत महिलाओं को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’