खबर लहरिया अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर : कॉलोनी तो मिली लेकिन नहीं है कोई भी सुविधा

अम्बेडकर नगर : कॉलोनी तो मिली लेकिन नहीं है कोई भी सुविधा

न आवास है, न घरों में बिजली। नाम के लिए पानी की टंकी व टोटी लगी हुई है जिसमें पानी तक नहीं आता। यह अवस्था है अंबेडकर नगर जिले के शिवबाबा सीहमई काशीराम कॉलोनी आवास और कारीरात वनराजा बस्ती नगर पालिका की। जहां विकास सिर्फ नाम के लिए है।

स्थानीय नागरिकों ने खबर लहरिया को बताया कि काशीराम कॉलोनी में महीनों-महीनों तक लाइट नहीं रहती है। लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते हैं। सफाई कर्मचारी कॉलोनी के पास ही कूड़ा रख देते हैं जो कूड़ा बाद में उड़कर लोगों के घरों में जाता है।

ये भी देखें – महोबा में ‘सकला’ खाने के लिए लोग करते हैं त्यौहार का इंतज़ार

रामकेवल बताते हैं, उनके पास कोई भी लाभार्थी कार्ड नहीं है। यहां तक कि वह लोग चंदा इकठ्ठा करके लाइट जुड़वाते हैं जब भी लाइनमैन आकर बिजली काट देता है।

कारीरात वनराजा बस्ती की बात करें तो यहां भी बस नाम के लिए पानी की टोटी लगी हुई है। यहां पक्का खड़ंजा भी नहीं है। इसके साथ ही बिजली के लिए खंभा तक नहीं लगा है। नाली न होने से बारिश के समय सारा पानी उनके घरों में घुसता है।

जब खबर लहरिया ने इन समस्याओं के बारे में चेयरमैन सरिता गुप्ता से बता की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। हमारे कार्यकाल में पूरा काम हुआ है और हो सकता है थोड़ा बहुत काम रह गया हो तो वह चुनाव के बाद करा दिया जाएगा।

ये भी देखें – जोशीमठ को ‘भूस्खलन-अवतलन क्षेत्र’ किया गया घोषित, लगातार हो रहे भू-धंसाव से लगभग 600 घर प्रभावित

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke