जिला अम्बेडकर नगर के ब्लॉक कटेहरी ग्राम सभा बैजपुर गांव डकहिया और इटैहिया में मनरेगा में काम करने वाले मज़दूरों का पैसा अभी तक नहीं आया है। लगभग तीस मजदूर ऐसे हैं जिनका कहना है कि लगभद दो साल से उन्हें मनरेगा मज़दूरी का पैसा नहीं मिला है। किसी का 15 दिन का पैसा, किसी का 10 दिन का पैसा अभी तक नहीं आया है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : ईंट-भट्टे में काम करने वाले मज़दूरों की मुश्किलें और परिस्थितियों की झलक
लोगों ने बताया कि काम किए भी अब 2 साल से ज्यादा हो रहे हैं। इन लोगों ने बताया कि पिछले प्रधान के कार्यकाल में भी मनरेगा के पैसे नहीं मिले हैं और इस प्रधान के कार्यकाल में पैसे नहीं आए हैं। लोगों ने बताया कि जब उन्होंने प्रधान से शिकायत की तब प्रधान ने कहा कि पैसे खाते में तो भेज दिए गए हैं लेकिन जब लोगों ने पासबुक अपडेट करवाई तब पता चला कि खाते में कोई भी पैसे नहीं आए हैं।
वर्तमान प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पन्द्रह बीस लोगों की पास बुक में गड़बड़ी होने से यह दिक्कत हुई है। सही करने के लिए उन्होंने विभाग में लोगों के नाम भेज दिए हैं और 15 दिन के अंदर ही सब का पैसा आने की उम्मीद है।
ये भी देखें – प्रयागराज : दो साल से नहीं मिली मनरेगा की मज़दूरी, गुस्साए मजदूरों ने छोड़ा काम
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’