पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील के विश्राम गंज की खबर आंवला जैसा कि सभी को पता है कि हमारा मध्यप्रदेश एक आंवला प्रदेश राज्य है हमारे पन्ना जिले में अवला से संबंधित एक समूह चल रहा है जिसका नाम मां दुर्गा स्व सहायता समूह यह समूह सिर्फ महिलाएं चलाती हूं जिसकी अध्यक्ष अभिलाषा यादव है |
इस समूह में टोटल 10 महिलाएं काम करती हूं और जिन से इन महिलाओं को रोजगार भी मिलता है इस समूह में आला से संबंधित सभी प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं जैसे आंवला मुरब्बा आंवला कैंडी आंवला के चूर्ण आदि सब कुछ तैयार किया जाता है और आंवला से तैयार होने वाले सभी प्रोडक्टों के बारे में बताया जाता है कि किस प्रकार से इसका यूज करना है किस प्रकार से आंवला शरीर को फायदा होता है पन्ना जिले में मात्र यही एक ऐसा समूह है जिसे महिलाएं चलाते हैं और इससे महिलाओं को रोजगार भी मिलता यह पन्ना में एकमात्र आला से संबंधित समूह है और यह लोग आर्डर पर काम करते हैं |
दूर-दूर से आर्डर आते हैं और फिर यह लोग अपना मुरब्बा उनको भेजते हैं और इस समूह के लिए काफी बार सम्मानित भी किया गया है और इसके लिए कार्यक्रम किया जाता है जहां पर इन्हें बुलाया जाता है और उनके आने-जाने का खर्च भी फ्री रहता है जबकि इनकी दुकान छोटी सी है और काम बहुत बड़ा है उनका कहना है कि जब सीजन आता है तो इतने अधिक और डराती हैं कि हम लोग अपना माल पूजा भी नहीं पाते और चाहते हैं कि अब इसे और बड़ा कर सकें जबकि यह समूह यह लोग 20 सालों से चला रहे हैं एकमात्र ऐसा है जिससे लोगों के घर का भरण-पोषण हो रहा है व्यवसाय के जैसा ही समूह है जिसमें खुद का और गांव की 10 महिलाओं को भी रोजगार मिलता है