खबर लहरिया औरतें काम पर सोलर लैम्प बनाने के साथ साथ महिलाएं कर रही हैं अपने भविष्य को उज्जवल

सोलर लैम्प बनाने के साथ साथ महिलाएं कर रही हैं अपने भविष्य को उज्जवल

27 नवम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news

सोलर लैंप केवल लैंप ही नहीं बल्कि ग्रामीण महिलाओं के आत्मविश्वास को भी रोशन कर रहा है। अजीविका मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा सोलर लैंप बनाने का काम बाँदा ज़िले के नरैनी ब्लाक में शुरू किया गया है। ये काम लगभग ढाई महीने से चल रहा है। जिसमे 21 महिलाएं बनाने का काम करती हैं और 16 महिलाएं उन्हें बेचने का। महिलाएं इस काम को पाकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि बुंदेलखंड के लोगों और किसानों की स्थिति देख पूरे इलाके में बेरोज़गारी का माहौल है और इस बीच उन्हें ये काम घर खर्च चलाने में मदद कर रहा है।