वाराणसी जिला के गाँव पहाड़िया की रहने वाली महिला और उसके पति का आरोप हैं कि 8 अगस्त 2022 को रात 11 बजे के करीब उनके घर में तीन लोगों ने घुस कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब पीड़िता के पति ने विरोध करने की कोशिश की तो उसका गमछे से मुँह बांध कर उसके साथ मारपीट किया।
इस मामले की शिकायत करने दोनों मंडुआडीह थाना पहुंचे तो वहां के एसओ ने मामले को निबटाने की सलाह दी। एसओ ने उनपर काफी दबाओ डालने की भी कोशिश की लेकिन दोनों ने कहा की उन्हें इन्साफ चाहिए। दोनों पति-पत्नी इन्साफ के लिए तबसे थाने का रोज़ चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई आष्वासन नहीं मिल पाया हैं, बल्कि तीनों अपराधी ने इन दोनों को आय दिन जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। महिला और उसके पति दोनों का कहना हैं कि अगर इनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह दोनों परिवार समेत अपनी जान दे देंगे।
वही मंडुआडीह थाना के एस ओ राजीव सिह से फोन पर बातचीत में पता चला कि उनलोगों की आपसी कोई लड़ाई थीं जिसके कारण यह घटना हुई। इनका कहना हैं कि मामले की इन्हे सपष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पा रही है तो इन्होने पीड़िता और उसके पति को इस मामले पर धारा 156 3 सीआरपीसी का आवेदन देने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा है अगर इस मामले की ठोस जानकारी प्राप्त हुई तो इस मामले को उच्च अधिकारी के पास भेजा जाएगा ओर इस पर सख्त कार्यवाही भी होगी।
ऐसे गंभीर मामले पर जब अधिकारी ही पीड़िता से सुलह की बात कर रहे हैं तो उन्हें इंसाफ कौन दिलाएगा?