खबर लहरिया Blog RO/ARO 2024: गाजीपुर में RO/ARO का पेपर लीक होने का आरोप, छात्रों ने दोबारा परीक्षा कराने की करी मांग

RO/ARO 2024: गाजीपुर में RO/ARO का पेपर लीक होने का आरोप, छात्रों ने दोबारा परीक्षा कराने की करी मांग

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती है।

allegation of paper leak of RO/ARO exam in ghazipur, uttar pradesh

                                                                                                                        फोटो – सोशल मीडिया

अभी हाल ही में लोकसभा में पेपर लीक बिल पास हुआ था। इसी बीच गाजीपुर में कल रविवार 11 फरवरी को यूपीएससी RO/ARO की परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। परीक्षा देने आये विद्यार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए केंद्र से दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की। वहीं अधिकारियों का कहना था कि परीक्षा सफल तरीके से संपन्न हुई है। इसके साथ ही पेपर लीक होने के मामले को लेकर किसी भी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है।

आज सुबह से ही सोशल मीडिया X पर “#RO_ARO_PAPER_LEAK” ट्रेंड कर रहा है। यूज़र्स पेपर लीक से जुड़े स्क्रीनशॉट और वीडियो तेज़ी से शेयर कर रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है कि यूपी में इस तरह से पेपर लीक हुआ है, जिसे लेकर छात्र भी लगातार प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

एक ट्विटर यूज़र ने X पर वायरल हो रहे पेपर्स को पोस्ट करते हुए लिखा,”जितना मेरे सपनों को कुचला जा रहा है उससे कहीं ज्यादा मेरे मां बाप के सपनों को कुचला जा रहा है!.. मेरे ही नहीं बल्कि प्रत्येक छात्र के सपनों के साथ बर्बरता की जा रही है मा- मुख्यमंत्री जी!”

ये भी पढ़ें – 26 दिसंबर को होगी यूपी TET की दोबारा परीक्षा, योगी सरकार के दौरान हुए हैं कई पेपर लीक

दोपहर बाद आई पेपर लीक होने की खबर

11 फरवरी को गाज़ीपुर के एसएम नेशनल इंटर कॉलेज मच्छटी केंद्र में यूपीएससी RO/ARO यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित की गई थी। 411 पदों की भर्ती के लिए छात्रों द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। परीक्षा देने आये छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र के सील पैक नहीं थे। पहली पाली के बाद दूसरी पाली की परीक्षा जो 3:30 बजे खत्म हुई, उसके बाद से ही पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

बाराबंकी, गाज़ीपुर, कानपुर और अयोध्या जिलों में कई उम्मीदवारों ने दावा किया कि पेपर लीक हुए हैं।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा केंद्र एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी पर ओएमआर शीट देर से मिलने और खुला देख परीक्षा देने आये छात्रों ने परीक्षा देने से मना कर दिया। वह परीक्षा केंद्र से बाहर निकल आए और गेट पर हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए आयोग से परीक्षा रद्द करने की मांग की।

बता दें, प्रदेश भर में 54 जिलों में RO/ARO की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।

पेपर लीक को लेकर भाजपा पर आरोप

अखिलेश यादव ने X पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि, “यूपी में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती है।”

RO/ARO भर्ती परीक्षा की जानकारी

RO/ARO भर्ती परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पहला सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप), जो कुल 140 अंकों के लिए दो घंटे का एग्जाम होता है। वहीं दूसरा पेपर सामान्य हिंदी (प्रारंभिक परीक्षा) का होता है। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप 60 सवाल होते हैं. जिसके लिए 1 घंटा मिलता है। कुल मिलाकर दोनों पेपर में 200 सवाल होते है। हर सवाल 1 अंक का होता है। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में 10,69, 725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke