खबर लहरिया आवास धांधली का आरोप-आवास आया किसी के नाम से और मिला किसी और को

धांधली का आरोप-आवास आया किसी के नाम से और मिला किसी और को

उत्तर प्रदेश बांदा जिला के जसपुरा ब्लॉक के अदरी गांव की रहने वाली नूरजहाँ का आरोप है कि 2 महीना पहले मुझे प्रधानमंत्री आवास दिया गया था जिसमें पहली किस्त 40,000 की दी गई है दूसरी किस्त प्रधान सचिव द्वारा 10000 की मांग की गई है। जिसमें दूसरी किस्त देने का वादा भी किया गया था अब उन लोगों ने दूसरी किस्त नहीं दे रहे हैंl जिसमें नूर जहाँ ₹10000 प्रधान सचिव को दिया है अब प्रधान सचिव उनको लालच देकर भटका रहे हैं। अब गरीब महिला अपना छोटा बच्चा लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।

दूसरी किस्त मिलने के लिए और एप्लीकेशन देकर पैलानी तहसील में सचिव द्वारा मांग की गई है कि मेरी दूसरी किस्त दिलाई जाए। जिसमें मैं मकान बनाकर रहने के लिए आवास हो जाए कि मेरा आवास बन जाए तो मेरे रहने के लिए आवास भी हो जाएगा। जबकि 10 हजार रुपये सचिव और प्रधान ले लिया है फिर भी उनको दूसरी किस्त नहीं दे रहे हैं।  इसलिए 16 मार्च 2021 को पैलानी उच्च अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है।  एसडीएम रामकुमार वर्मा का कहना है कि मैंने जसपुरा बीडीओ को अवगत करा दिया है वहां पर जाकर जांच की जाएगी और उसके बाद दूसरी किस्त भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें :बाँदा: आवास की दूसरा किस्त न मिलने पर लोगों में निराशा, कैसे करे अपना गुजरा?