मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ब्लॉक बड़ा मलहरा के बम्होरी गांव में एक साहू परिवार के बच्चे का एक झोलाछाप डॉक्टर ने सर्दी बुखार का इंजेक्शन लगाकर उसको विकलांग कर दिया। ऐसा बच्चे के परिवार वालों का आरोप है कि उसके बच्चे को मामूली सर्दी, जुखाम और बुखार आया था तो वह इलाज कराने के लिए गांव के ही डॉक्टर के पास गया था तो डॉक्टर ने उस बच्चे को बुखार और सर्दी का इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही बच्चे का पूरा पैर सुन्न हो गया। परिवार का आरोप है की जब से इंजेक्शन लगा है हमारा बच्चा चल नहीं पा रहा है। हम लोग डॉक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने उसका इलाज भी करवाया और हमें धमकी भी दी कि अगर कहीं शिकायत करोगे तो तुम्हारे बच्चे को दूसरा ऐसा इंजेक्शन लगाएंगे कि वह पूरी तरह से विकलांग हो जाएगा। पैर कटने की नौबत आ जाएगी।
छतरपुर जिले में तीन बार जनसुनवाई में आ चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएमएचओ से भी बात की तो उन्होंने भी धमकी देकर भगा दिया कि हम आपके बच्चे का विकलांग सर्टिफिकेट बना दे रहे हैं आपके बच्चे को ₹600 मिलेगा। बच्चे के पिता का कहना है 600 रूपये से मेरे बच्चे की जो जिंदगी जो बर्बाद हुई है वह सुधर जाएगी ? काफी आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पर मंजू नेता समाज सेवक है उन्होंने भी इस बच्चे के लिए काफी प्रदर्शन किया और उसको न्याय दिलाने की मांग की।
जब इस बारे में छतरपुर जिले की सीएमएचओ लखन तिवारी से बात की तो उन्होंने अपनी सफाई में बताया कि मैंने बच्चे के पिता से कहा कि मैं उसका सर्टिफिकेट बना कर उसको जिला अस्पताल में अच्छे से इलाज करवा लूंगा और जो भी झोलाछाप डॉक्टर की वजह से उसका पैर खराब हुआ है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें – छतरपुर : जिला अस्पताल में पानी की सुविधा नहीं, मरीज़ परेशान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’