जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव मबई स्टैड मुहल्ला! यहाँ ये जो सरकारी कुआँ आप लोग देख रहीं हैं यह कुआं 20 साल पहले खुदवाया व बनवाया गया था. इसको सरपंच और हम गाँव वासियों द्वारा स्थापित किया गया था. हम लोगों ने मिलकर ही इसकी खुदाई की थी. करीब एक-एक घर से 20-20 हाजी थी. पर न हम लोगों को मजदूरी का पैसा मिला और न ही हम अब इस कुएं का इस्तेमाल कर पा रहें हैं. इस कुएं की गहराई काफी है और इसमें पानी भी बहुत है और इसका पानी भी मीठा है.हम लोग पहले इसी कुएं के पानी को यूज़ करते थे, नहाते थे, कपड़े धोते थे, खाना बनाते और पीते थे पर अब यह कुआँ ऐसा चारों तरफ से घिर गया है और यहाँ इसका पानी भी बहुत गंदा हैं. हम लोग यह चाहते हैं कि यह कुआँ बांधना चाहिए और इस पर जाल डाला जाये। इस कुएं में न तो हम लोग पानी यूज नही कर पा रहे है और इस कुऐ में कई जानवार भी मर गये हैं जैसे गाय, भैसें,सुअर और एक घटना भी हो गयी हैं एक बच्ची कि मौत भी हो गयी हैं और हम लोग ऐसा बहुत डर लगा रहता हैं न तो हम लोग कही मजदूरी करने के लिए जा पाते हैं और न ही हमारे बच्चे खेलने जा पाते हैं. बच्चों को देखना पड़ता है कही कुआ तरफ ना निकल जाये कहीं कोई घटना न घट जाए. इस कुएं को बंधवाने के लिए हम लोगों ने कई बार शिकायत भी की है पर किसी ने हमारी एक बार न सुनी।
मंगलवार को कलक्ट्रेड में जनसुनवाई में और जब वोट डलते हैं तब यहाँ पर सभी अधिकारी भी आएं हैं डीएम, तहसीलदार, विधायक और सांसद सभी अधिकारी और सभी नेता आते है और देखकर चले जातें हैं बस आश्वासन के अलावा हमे यहाँ कुछ नहीं मिला है. इन बड़े लोगों का काम निकल जाता हैं तो ये पलट कर भी नहीं देखते हैं वापस। कई बार ऐसा ही आश्वाशन मिला है हमें कि तुम्हारा कुआँ बांध जायेगा पर फिर उसके बाद कोई सुनवाई नहीं करता है. हम लोग इस कुएं को बंधवाने के लिए जगह जगह भटकते फिर रहे हैं पर हर जगह हमें निराशा ही हाँथ लग रहीं हैं. अब तो घर पर बैठ गये हैं हम लोग को इस कुएं का इतना डर बना रहता हैं.