25 मई को छठे चरण में आजमगढ़ में चुनाव होना है, जिसे लेकर आज सपा पार्टी ने जनसभा की थी। पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होना है व 4 जून को वोटों की गिनती होगी।
यूपी के आजमगढ़ में आज समाजवादी पार्टी की एक सार्वजनिक रैली के दौरान भगदड़ मच गई – एएनआई ने इस बारे में X पर लिखते हुए जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इसके साथ ही पार्टी समर्थकों ने कार्यक्रम में लगे लाउडस्पीकर भी उतार दिए। लोगों ने कुर्सियां भी तोड़ दीं।
रिपोर्ट में बताया गया कि जब यह सब कुछ हो रहा था तब पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव व नेता डिम्पल यादव भी मौजूद थे।
बता दें, आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर जनसभा का आयोजन किया गया था।
इण्डिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अखिलेश यादव, दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आजमगढ़ पहुंचे थे।
25 मई को छठे चरण में आजमगढ़ में चुनाव होना है, जिसे लेकर आज सपा पार्टी ने जनसभा की थी। पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं। सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होना है व 4 जून को वोटों की गिनती होगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’