उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली में मोहम्मद अखलाक की हत्या के मुख्य आरोपी भी शामिल हुए। 2015 में भीड़ ने गौमांस की शंका में मोहम्मद अखलाक को कूरता से मार दिया था। इस रैली में मुख्य आरोपी विशाल सिंह राणा पुत्र भाजपा कार्यकर्ता संजय राणा और पुनीत शामिल थे। साथ ही विशाल के अनुसार इस रैली में 19 आरोपियों में से 16 आरोपी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा के बिसहड़ा गांव में कहा कि बिसहड़ा में जो हुआ उसे कौन नहीं जानता? समाजवादी पार्टी की सरकार यहां अपनी संवेदनाओं को रोक नहीं पाई थी। आदित्यनाथ ने ये बात गौतम बुद्ध नगर से भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के चुनाव प्रचार में कही। दक्षिणी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जब कोई बैलगाड़ी वाला किसी चाय वाले और पानवाड़ी की दुकान पर रोकता था तो उसके बैल गायब हो जाते थे। लेकिन हमनें राज्य में आते ही सारे अवैध बुचड़खाने बन्द करा दिए।
योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े मुद्दों से लेकर गाज़ियाबाद के स्थानीय मुद्दों तक का ज़िक्र किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पहले तो सेना की जमकर तारीफ़ की और उसके बाद विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इसके बाद योगी ने जनरल वीके सिंह की तारीफ़ों के पुल बांधे। योगी ने कहा कि जनरल साहब ग़ाज़ियाबाद के लिए दिन-रात सोचते हैं और यह उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज गाज़ियाबाद पहले के मुक़ाबले सबसे तेज़ तरक़्क़ी कर रहा है। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गाज़ियाबाद के लिए हज़ारों करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाएं दी हैं। आने वाले दिनों में जनता को इसका सीधा लाभ मिलने जा रहा है।