अजमेर के घूघरा गाँव का 13 वर्षीय युवराज पुरानी वेस्ट सामग्रियों का इस्तेमाल कर नए-नए खिलौने बनाता है। वह इस समय सातवीं कक्षा में पढ़ रहा है। युवराज को अंग्रेजी पढ़ना, पेड़ पर चढ़ना, कबड्डी खेलना काफी पसंद है। उसने अभी डीजे पिकअप बनाया है। इसे बनाने के लिए गोंद,केंची,खाली डब्बा/गत्ता/खाली कार्टून, पेंसिल,रबर,स्केल,कलर और अगर गाने बजाने हो तो एक रेडियो स्पीकर की ज़रूरत भी होगी।
ये भी देखें – वाराणसी: NTPC ने शुरू किया वेस्ट टू चारकोल प्लांट
बताया, गत्ते पर पिकअप का डिज़ाइन बनाकर उसको पहले काट लेते हैं फिर अलग-अलग काट कर उसे गोंद से चिपका देते हैं। इसमें 300 रुपए तक का खर्चा आता है जबकि नई डीजे 550 तक मिलती है बाजार में। युवराज ने बताया कि घर वाले सहयोग भी करते हैं और डांट भी लगाते हैं कि घर में कचरा हो जाता है, और कैंची खराब हो जाए तो। युवराज ने बताया कि वो बड़ा होकर वैज्ञानिक बनना चाहता है क्योंकि उसे नई-नई चीज़ें खोजने का बड़ा शौक है।
ये भी देखें – निवाड़ी : बच्चों ने कबाड़ से किया जुगाड़, बना डाला बैटरी वाला डीजे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’