अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के 5 मिनट बाद क्रैश हो गई। 268 की मौत जिसमें 229 यात्री, दोनों पायलेट और 10 क्रू मेंबर भी थे।
बीते गुरुवार 12 जून 2025 को अहमदाबाद से प्लेन क्रैश का एक बड़ा घटना सामने आया जिसे देश में अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा माना जा रहा है। एअर इंडिया का विमान कल अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट जा रहा था। एयर इंडिया प्लेन का उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही रहवासी इलाके पर क्रैश हो गया। पीटीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एयरपोर्ट से उठता काला और घना धुआं साफ देखा गया।
229 यात्रियों के मौत के बीच एक व्यक्ति की जान बची
सूत्रों के अनुसार इस हादसे में विमान में सवार कुल 229 यात्री थे। दो पायलेट (विमान चालक) और 10 क्रू मेंबर (चालक दल के सदस्य) भी थे। इसमें से एक यात्री 38 वर्षीय युवक विश्वास कुमार रमेश सकुशल बच गया। रमेश विंडो सीट 11 ए पर बैठे हुए थे। उन्होंने अपने बयान पर यह बताया है कि “उड़ान भरने के 30 सेकेण्ड बाद ही भीषण आवाज के साथ विमान नीचे गिर गया। रमेश खिड़की के पास बैठा था इस कारण कूद गया और मैं प्लेन के साथ गिरने से बच गया। मैंने नजरें उठा कर देखा तो चारो तरफ लाशें बिखरी हुई थी। किसी ने मुझे उठाया और एम्बुलेंस में बिठाया” रमेश के साथ उनका भाई भी प्लेन में था जिसकी मौत हो चुकी है।
गुजरात के पूर्व सीएम भी प्लेन पर थे सवार
अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। पैसेंजर लिस्ट के मुताबिक वे इस प्लेन के 12 नंबर पैसेंजर थे।
मेघानीनगर नगर शहर में गिरी प्लेन
प्लेन एयरपोर्ट के बाहर मेघानीनगर शहर के सिविल अस्पताल हॉस्पिटल और बिजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में गिरा। उस हॉस्टल में प्लेन गिरने से हॉस्टल के 27 लोगों की मौत के आंकड़े बताये जा रहे हैं। इनमें 5 डॉक्टर और अन्य शामिल हैं। हॉस्टल और आसपास के बिल्डिंग से और कितने लोगों की जानें गईं हैं जिसका पुष्टि नहीं किया गया है। प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश और 7 पुर्तगाल और एक कनाडा का नागरिक सवार थे।
विमान 11 साल पुराना
दैनिक भास्कर के रिपोर्टिंग के अनुसार डीजीसीए के मुताबिक, एयर इंडिया बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई 171) ने 12 जून 2025 दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्ल्भभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (विमान का स्टेशन) के रनवे 23 से उड़ान भरी थी। विमान कैप्टन समीर सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। कैप्टन सभरवाल को 8200 घंटे और को( पायलट के एक और सदस्य) पायलट को 1100 घंटे उड़ान का अनुभव था।
हादसे से पहले पायलट ने एटीसी को मेड कॉल दिया था। हालाँकि एटीसी की प्रतिक्रिया का कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद 825 फीट की ऊंचाई से प्लेन नीचे गिरा और आग का गोला बन गया।
यह भी बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ ड्रीमलाइनर प्लेन 11 साल पुराना था।
पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में जो हादसा हुआ है उसने सबको हिला कर रख दिया है। ये खबर बहुत ही दुख देने वाली है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं लगातार मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो मौके पर मदद पहुंचा रहे हैं।”
आखिर प्लेन नीचे कैसे गिरा
एनडीटीवी के मुताबिक तीन सीनियर,जो प्लेन चलाने का ट्रेनिंग भी देते हैं उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध दुर्घटना के वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों इंजन टेक-ऑफ के लिए आवश्यक जोर हासिल नहीं कर सके जिसके परिणामस्वरूप उड़ान भरने के कुछ सेकण्ड बाद आवासीय क्षेत्र में घातक दुर्घटना हुई। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले इस बोइंग 787-8 प्लेन के दुर्घटना होने के पीछे से स्पष्ट कारणों का पता विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा विस्तृत जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।
एक कमांडर ने कहा की ऐसा लगता कि यह एक इंजन नहीं बल्कि प्लेन के दोनों इंजन में खराबी रही होगी क्योंकि ऐसा होने पर प्लेन क्रैश की घटना होना संभव है।
इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। अभी इस घटना से सम्बंधित मौत के खबर के अलावा और भी जानकारी आनी बाकी है जिसकी जांच लगातार चल रही है। मृत लोगों के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट की जानकारी भी अभी तक नहीं मिल पाई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
