टीकमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों किसान सुजारा बाँध के गेट को खुलवाने की मांग को लेकर पहुंचे। किसानों ने यहां धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर को आवेदन भी दिया है। गांव मुड़ावरी के किसान हरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सुजारा बांध गेट न खुलने से उनकी खेती बहुत प्रभावित हो रही है। खेत सूख रहे हैं।
ये भी देखें – क्या छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ कहलवाने वाला खूंटाघाट बांध, आदिवासी गाँवों को हटाकर बनाया गया?
किसान जगदीश यादव ने कहा कि छतरपुर और टीकमगढ़ जिले से लगभग 10 किसान कलेक्टर को ज्ञापन देने आये हैं। उन लोगों की मांग है कि सुजारा बांध के गेट खोले जाएं क्योंकि उस क्षेत्र में कई किसान आते हैं और सभी लोग परेशान हैं। हर साल तो पानी आता था मगर इस साल नहीं आ रहा है। लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत कराया लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। अब वह लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मज़बूर हैं। वह आगे कहते हैं कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करने के लिए भी तैयार हैं।
टीकमगढ़ जिले के ई.ई सुजारा बांध सिंचाई विभाग के बी.पी अहिरवार से खबर लहरिया ने बात की। उनका कहना था कि जो किसान आये हैं वह बान सुजारा परियोजना के कमांड क्षेत्र के बाहर हैं। कमांड क्षेत्र में बराबर 8 तारीख से पानी चल रहा है।
ये भी देखें – चित्रकूट: दो सौ बीघे खेती बाँध टूटने से हुई बाधित, चिंतित हैं किसान
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)