वैसे अगर क्राइम की बात करे तो लाकडाऊन भले ही रहा हो लेकिन क्राईम मे लाकडाऊन का असर ये देखने सुनने को मिला की क्राइम मे और बढोतरी हुई है मै बात कर रही हू चित्रकूट जिले की यहां तो हमेशा से किडनैपिंग हत्या जैसे क्राइम होते रहते हैं लेकिन लाकडाऊन मे एक नया क्राइम सामने आया है प्रेमी जोडे की मौत का ये सिलसिला शूरू हो गया है |
वैसे तो प्रेम करना समाज मे हमेशा से पाप माना गया है और प्यार करने वाले हमेशा से शजा भुगते चले आए हैं लेकिन अब जब समाज आगे बढ रहा लोग सिक्षित हैं फिर भी आज भी दो प्यार करने वालो को अपनी जान की कीमत चुकानी पड रही है बता दू की चित्रकूट मे एक महिने मे तिसरी घटना है |
जो प्यार करने पर जान गवानी पडी चित्रकूट के कोतवाली कर्वी के तरौहा की रहने वाली सीमा केवट और चित्रकूट के कर्वी कोतवाली अंतर्गत भौरो पागा का चुन्नू केवट दोनो की मौत का मामला सामने आया 5सितम्बर को परिवार वालो का कहना है दोनो मे प्रेम प्रसंग चल रहा था 4 सितम्बर को चुन्नू सीमा से तीन बजे रात मे मिलने आया परिवार वालों ने देख लिया और जिससे सीमा ने चुन्नू के जाने के बाद जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई सीमा के परिवार वालों का ये भी आरोप है |
सीमा को जहर चुन्नू ने दिया है वही चुन्नू की मां का आरोप है चुन्नू और सीमा दोनो एक दुसरे से प्यार करते थे ये बात जब मुझे पता चली तो मैने सीमा के परिवार वालो से शादी की बात कही लेकिन वो नहीं माने और मेरे घर आकर 4 तारीख को दोपहर मे चुन्नू को बहुत मारा और अपनी बेटी को भी जाकर जहर दिया या कैसे मारा हो खुद मारा है |
उन्होंने फिर पांच तारीख को एक बजे चून्नू बाहर निकला उसके बाद से पता नही चला हम ढुढते लहे शाम मे पूलिस का फोन आया एक लाश मिली है तब हम पी एम पहूंचे मेरे बेटे को मारा गया है आत्महत्या नहीं की उसने इस मामले मे पूलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है रिपोर्ट नहीं लिखी गई |