जिला वाराणसी में चमचमा उठी सड़कें। गाजीपुर रोड, आशापुर की स्थिति ऐसी थी की घंटो जाम लगता था। लेकिन 25 सितम्बर को जब खबर लहरिया ने इसकी रिपोर्टिंग की तो अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और सड़क निर्माण हो गया है।
ये भी देखें – चित्रकूट: खबर लहरिया की खबर का असर, कीचड़ भरी सड़क से मिली मुक्ति
यहां के लोगों का कहना है कि जब खबर लहरिया ने इस खबर की रिपोर्टिंग की थी तो बहुत बुरी स्थिति थी। घंटो-घंटो जाम लगता था लोग इसी पानी में गिर जाते थे लेकिन खबर चलाने के बाद ही गिट्टी गिरने लगी थी। 25 दिन के अंदर में यह सड़क बन के तैयार हो गई। कौन कहेगा कि यह वही सड़क हैं जहाँ घंटों जाम लगता था। आज यहाँ लोग ऐसे चल रहे हैं कि गाड़ी का ब्रेक भी नहीं लगा रहे हैं। खबर का काफी असर पड़ा।
पुरानी स्टोरी नीचे दिए गए लिंक के ज़रिये देखें-
https://www.facebook.com/watch/?v=1021675188664144
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)