लॉकडाउन: 20 अप्रैल के बाद किन-किन कामो पर होगी छूट :21 दिन के लॉकडाउन में लोगों की हालत पहले ही ख़राब कर दी है। अब इसमें 19 दिन और जुड़ गए है. इसमें आम जनता ही नहीं बल्कि सरकारी ख़ज़ाने पर भी बुरा असर पड़ा है. इसको मद्देनज़र अब लोकडाउन पार्ट 2 में कुछ काम पर छूट की उम्मीद है। हालांकि आखरी फैसला प्रधानमन्त्री का होगा और वो 20 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा लेकिन कुछ काम पर छूट की उम्मीद है वो इस प्रकार है.
ऑनलाइन व्यवसाय काे छूट
20 अप्रैल से शुरू हाेने वाले काम को लेकर केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल को दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें ई-काॅमर्स (ऑनलाइन व्यापार) और कूरियर कंपनियाें काे 20 अप्रैल से काम करने की इजाजत दी गई थी। लेकिन इसमें भी ई-काॅमर्स कंपनियाें के वाहन संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेकर हर तरह का सामान ले जा सकेंगे। पहले लाॅकडाउन में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को सिर्फ खाने का सामान, दवा और चिकित्सा उपकरण जैसे जरूरी सामान की सप्लाई की ही इजाजत दी गई थी।
खेती – किसानी
इस लॉकडाउन में सरकार यह पक्का करेगी कि फसल की उपज और खरीद में किसी तरह की दिक्कत न हो। यहां तक रेड जोन ( जहाँ कोरोना पोजटिव है ) और ऑरेंज जोन ( जहाँ के लोगो को कोरोना होने की सम्भावना है ) में भी सब्जियां घर तक पहुंचाने का प्रबंध होगा। मछली व्यापार को भी छूट मिलेगी।
कारखाने
सरकार का सुझाव है कि कुछ छोटी बड़ी फैक्ट्री खोली जा सकती है अगर मज़दूर फैक्ट्री के रहकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम। मतलब वो घर नहीं जा सकते। इन मज़दूरों को फैक्ट्री के पास ही कैम्प बना कर रहना होगा या इन्हें स्पेशल ट्रेन और बस की मदद से फैक्ट्री तक पहुंचाया जा सकता है। फिलहाल ऐसे कारखानों की पहचान हो रही, पूरा अप्रैल ऐसे ही काम करवाया जाएगा।