खबर लहरिया असर 50 वर्ष बाद मिला आवास तो खिल उठे लोगों के चेहरे, खबर लहरिया की खबर का असर

50 वर्ष बाद मिला आवास तो खिल उठे लोगों के चेहरे, खबर लहरिया की खबर का असर

जिला चित्रकूट,ब्लॉक रामनगर, गाँव लौरी के कोल आदिवासी के बस्ती में खबर लहरिया की कवरेज के बाद आवास मिला है जिससे लोग काफी खुश हैं। लोगों का कहना कि दो महीना पहले प्रधान द्वारा 11 लोगों को मुख्यमंत्री आवास मिले थे। जिससे लोग बहुत खुश हैं। लगभग 50 साल रहते हुए हो गए लोगों को आवास नहीं मिला था जब आवास मिला भी तो कुछ दबंग लोगों द्वारा नगर पालिका की जमीन है कहकर विरोध किया जा रहा था लेकिन जबसे खबर लहरिया ने खबर निकाली आवास बन रहा है। अब किसी भी प्रकार की रोक टोक नहीं है। लौरी ग्रामपंचायत में लगभग 100 घर के कोल आदिवासी निवास करते हैं, लगभग 50 साल से बसे इस गाँव में लोगों को पहली बार आवास मिला है जिससे वह लोग बहुत खुश हैं।

ये भी देखें :

बाँदा: 8 महीने बाद मिला पोषाहार, खबर लहरिया की खबर का असर

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)