उत्तर प्रदेश, जिला वाराणसी, चिरई ब्लॉक के अंतर्गत चौकी के पास महिलाओं ने आज 2 अगस्त 2021 को चक्का जाम किया। जब हमने लोगों से बात की तो उनका आरोप है कि प्रशासन ने बिना सूचित किये ही रात के तकरीबन 11:00 बजे आकर के उन लोगों के गुमटी और रखा सामान ले गए। वह कहतें हैं कि गुमटी रखने के लिए उन्होंने पहले ही प्रधान को महीने भर पहले ही पैसे दिए थे।
वहीं मौके पर पहुंची सारनाथ फोर्स ने आश्वासन देकर जाम को हटवाया है। मुहाने चौकी का कहना है कि लोगों को 5 दिन पहले ही प्रशासन की तरफ से नोटिस दिया गया था कि लोगों ने जो भी अवैध कब्जा किया था वह उसे हटा लें क्योंकि यह ग्रामसभा कृष्णा हरण की ज़मीन है। इसका मामला कोर्ट में भी चल रहा है लेकिन लोगों ने माना नहीं और पूरी फोर्स ने जाकर गुमटी को तोड़ दिया।
ये भी देखें :
बांदा: पति से परेशान महिला दो दिन से कलेक्ट्रेट में पुलिस और जिला प्रशासन से लगा रही न्याय की गुहार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)