सूत्रों के अनुसार, सम्भावना जताई जा रही है कि आज 3 बजे तक अभिनेता सतीश कौशिक का शव मुंबई पहुंच जाएगा।
अभिनेता व फ़िल्म निर्माता सतीश कौशिक की 66 वर्ष की उम्र में बुधवार, 8 फरवरी को दिल्ली में मौत हो गयी। उनके दोस्त व साथी को-एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी। आज वीरवार को उनके शव को मुंबई लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सम्भावना जताई जा रही है कि आज 3 बजे तक उनका शव मुंबई पहुंच जाएगा।
सतीश कौशिक की मौत ने फ़िल्मी जगत और उनके चाहनों वालों को मायूस कर दिया है। जानकारी है कि गाड़ी में ट्रेवलिंग के दौरान उन्हें दिल का दौड़ा।
बता दें, सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और फिर इसके बाद हिंदी सिनेमा में अपना सफर तय किया। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया।
अनुपम खेर का अपने दोस्त के लिए ट्वीट
सतीश कौशिक के दोस्त व सहयोगी अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,”जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!”
Actor #AnupamKher Pens A Heartful Note For His Best Friend #SatishKaushik On His Death Today..
May His Soul Rest In Peace.#RIPLegend #RIPSatishKaushik #Bollywood #BollywoodNews pic.twitter.com/Qm2r05h1Dy
— Mix Masala (@BollywoodOnly1) March 9, 2023
सतीश कौशिक की यादगार पोस्ट
निधन होने से पहले सतीश कौशिक ने कई फ़िल्मी अभिनेताओं के साथ होली मनाई और बेहद रंगीन व खुशी भरी पोस्ट ट्वीट की।
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
राजनेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,”अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुःख हुआ। भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
Deeply saddened by the sudden demise of actor, director and writer Satish Kaushik Ji. His contribution to Indian cinema, artistic creations and performances will always be remembered. My deepest condolences to his bereaved family and followers. Om Shanti Shanti
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 9, 2023
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “श्री सतीश कौशिक एक प्रशंसित अभिनेता और निर्देशक थे जिन्होंने हमारे समय के कुछ सबसे यादगार सिनेमाई कार्यों को लिखा था। उन्होंने हास्य के साथ प्रशंसकों को गुदगुदाया और उनकी कला उनकी फिल्मोग्राफी के माध्यम से जीवित रहेगी। उनके निधन पर मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं।”
Sh Satish Kaushik was an acclaimed actor & director who scripted some of the most memorable cinematic works of our time. He tickled fans with humour & his art will live on through his filmography. My condolences on his demise to his family & well wishers. pic.twitter.com/q6I23c5Fsi
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) March 9, 2023
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ” प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”
प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 9, 2023
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’