खबर लहरिया Blog Actor Satish Kaushik death : अभिनेता सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत, मुंबई लाया जाएगा शव

Actor Satish Kaushik death : अभिनेता सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत, मुंबई लाया जाएगा शव

सूत्रों के अनुसार, सम्भावना जताई जा रही है कि आज 3 बजे तक अभिनेता सतीश कौशिक का शव मुंबई पहुंच जाएगा।

Actor Satish Kaushik dies from heart attack, his body will be brought to Mumbai

                           फोटो – अभिनेता व फिल्म निर्माता सतीश कौशक ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

अभिनेता व फ़िल्म निर्माता सतीश कौशिक की 66 वर्ष की उम्र में बुधवार, 8 फरवरी को दिल्ली में मौत हो गयी। उनके दोस्त व साथी को-एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी। आज वीरवार को उनके शव को मुंबई लाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सम्भावना जताई जा रही है कि आज 3 बजे तक उनका शव मुंबई पहुंच जाएगा।

सतीश कौशिक की मौत ने फ़िल्मी जगत और उनके चाहनों वालों को मायूस कर दिया है। जानकारी है कि गाड़ी में ट्रेवलिंग के दौरान उन्हें दिल का दौड़ा।

बता दें, सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और फिर इसके बाद हिंदी सिनेमा में अपना सफर तय किया। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया।

अनुपम खेर का अपने दोस्त के लिए ट्वीट

सतीश कौशिक के दोस्त व सहयोगी अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा,”जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!”

 

सतीश कौशिक की यादगार पोस्ट

निधन होने से पहले सतीश कौशिक ने कई फ़िल्मी अभिनेताओं के साथ होली मनाई और बेहद रंगीन व खुशी भरी पोस्ट ट्वीट की।

 

राजनेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सतीश कौशिक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,”अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुःख हुआ। भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”

 

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ट्वीट करते हुए लिखते हैं, “श्री सतीश कौशिक एक प्रशंसित अभिनेता और निर्देशक थे जिन्होंने हमारे समय के कुछ सबसे यादगार सिनेमाई कार्यों को लिखा था। उन्होंने हास्य के साथ प्रशंसकों को गुदगुदाया और उनकी कला उनकी फिल्मोग्राफी के माध्यम से जीवित रहेगी। उनके निधन पर मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं।”

 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ” प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke